Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय स्नातक छात्रा को कुचलने वाले सिएटल पुलिस अधिकारी के खिलाफ नहीं मिले सबूत, आपराधिक आरोप का नहीं करना पड़ेगा सामना

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 22 Feb 2024 09:15 AM (IST)

    America News वाशिंगटन राज्य में अभियोजकों ने बुधवार को कहा कि वे सिएटल पुलिस अधिकारी के खिलाफ गुंडागर्दी करने का आरोप दायर नहीं करेंगे। सिएटल पुलिस अधिकारी वही हैं जिन्होंने 23 वर्षीय भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने कहा कि पर्याप्त सबूतों के अभाव के कारण आरोप दायर नहीं किये जायेंगे।

    Hero Image
    भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की हुई मौत ( फोटो- एपी )

    एपी, सिएटल। एक भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला पर गाड़ी चढ़ाने वाले सिएटल पुलिस अधिकारी को आरोपों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस हादसे में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 'पर्याप्त' सबूतों के अभाव में सिएटल पुलिस अधिकारी को किसी भी आपराधिक आरोप का सामना नहीं करना पड़ेगा। अधिकारी केविन डेव 23 जनवरी, 2023 को एक क्रॉसवॉक पर 23 वर्षीय जाह्नवी कंडुला को टक्कर मारा था जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी केविन डेव 23 जनवरी, 2023 को एक क्रॉसवॉक पर 23 वर्षीय जाह्नवी कंडुला को टक्कर मारने से पहले एक पुलिस एसयूवी में 25 मील प्रति घंटे (40 किलोमीटर प्रति घंटे) की गति सीमा वाली सड़क पर 74 मील प्रति घंटे (119 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे।

    बुधवार को सिएटल पुलिस विभाग को एक ज्ञापन में, किंग काउंटी अभियोजक के कार्यालय ने उल्लेख किया कि डेव ने अपनी आपातकालीन लाइटें जला रखी थीं। वहीं, अन्य पैदल चलने वालों ने उसके सायरन की आवाज सुनी थी और ऐसा प्रतीत होता है कि कंडुला अपने वाहन को पास आता देख चौराहे के पार भागने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने नोट किया कि उसने वायरलेस ईयरबड भी पहने होंगे जिससे उसकी सुनने की शक्ति कम हो सकती थी।

    इस मामले ने कैसे पकड़ा तूल

    एक पुलिस अधिकारी की बॉडीकैम फुटेज सामने आने के बाद इस घटना ने फिर से तूल पकड़ लिया, जिसमें एक अन्य अधिकारी को छात्र की मौत के बारे में असंवेदनशील टिप्पणी करते देखा गया था। मिली हुई जानकारी के अनुसार, कंडुला की मौत तब हुई जब पुलिस अधिकारी केविन डेव ओवरडोज की सूचना पर जाते समय तेज गति से गाड़ी चला रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Gold Mine Collapse: वेनेजुएला में अवैध सोने की खदान ढही, हादसे में 14 लोगों की मौत; दर्जनों के फंसे होने की आशंका