Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WHO के साथ कोई काम नहीं करेगा अमेरिका, ट्रंप ऑफिस ने CDC को तत्काल सेवा बंद करने का दिया आदेश

    अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कई बड़े फैसले लिए हैं जिनमें एक फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ काम बंद करना है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के कर्मचारियों को सोमवार को ट्रंप ऑफिस द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ सभी तरह के काम बंद करने का आदेश दिया गया है और डब्ल्यूएचओ से अपने कर्मचारी वापस बुलाने को भी कहा गया है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 29 Jan 2025 12:07 AM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप ऑफिस ने डब्ल्यूएचओ के साथ CDC को तत्काल सेवा बंद करने का दिया आदेश (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कई बड़े फैसले लिए हैं जिनमें एक फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ काम बंद करना है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के कर्मचारियों को सोमवार को ट्रंप ऑफिस द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ सभी तरह के काम बंद करने का आदेश दिया गया है और डब्ल्यूएचओ से अपने कर्मचारी वापस बुलाने को भी कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियों को लौटने का आदेश जारी

    कई संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीबीएस न्यूज से इस बात की पुष्टि की। एक अधिकारी ने कहा, आदेश को लागू करने के लिए सीडीसी के वैश्विक स्वास्थ्य के उप निदेशक जॉन एनकेंगसॉन्ग ने सोमवार को एक ईमेल में जारी किया था जिसमें कहा गया था कि डब्ल्यूएचओ के साथ जुड़ने वाले सभी सीडीसी कर्मचारियों को अपनी गतिविधि बंद करनी होगी और आगे के मार्गदर्शन का इंतजार करना होगा।

    ईमेल में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ के लिए काम करने के लिए नियुक्त सीडीसी कर्मचारियों को भी कार्यालय में नहीं आने के लिए कहा जा रहा है।

    ट्रंप ने साधा था चीन पर निशाना

    ट्रंप लंबे समय से डब्ल्यूएचओ की आलोचना करते रहे हैं, उन्होंने संगठन पर कोविड-19 से ठीक से नहीं निपटने का आरोप लगाया और कहा कि इसे अमेरिका से बहुत अधिक पैसा मिलता है, जो किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक दान देता है। 25 जनवरी को लास वेगास में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ को चीन से कम ज्यादा पैसा देता है और इस पर विचार करने को कहा था।

    चुन-चुन कर बदला ले रहे ट्रंप! जिन 12 अधिकारियों ने खुफिया दस्तावेज मामले में की थी जांच

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से सत्ता संभाली है वो लगातार कड़े एक्शन लेते जा रहे हैं। उन्होंने डब्ल्यूएचओ से अमेरिका के बाहर होने, अमेरिका सीमा पर इमरजेंसी घोषित करने समेत कई बड़े निर्णय लिए हैं।

    ट्रंप ने अपने शपथ में ही साफ कर दिया था कि वो अपने राजनीतिक दुश्मनों को नहीं छोड़ेंगे। इसी बीच अब उन्होंने उनके खिलाफ 2020 में खुफिया दस्तावेज रखने का आरोप लगाने वाले अधिकारियों को बाहर का रस्ता दिखा दिया है।

    12 से ज्यादा अधिकारियों को बाहर किया

    न्याय विभाग ने एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया, जिन्होंने पूर्व विशेष वकील जैक स्मिथ द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की 2020 के चुनाव में हार के बाद की गई कार्रवाइयों की जांच पर काम किया था।

    यह भी पढ़ें- फेडरल अनुदानों और कर्ज पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई रोक, विपक्ष ने बताया देश के लिए खतरनाक; जानिए इससे क्या बदलेगा