फेडरल अनुदानों और कर्ज पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई रोक, विपक्ष ने बताया देश के लिए खतरनाक; जानिए इससे क्या बदलेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ताजा फैसले ने विपक्ष को सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का मौका दे दिया है। दरअसल ट्रंप प्रशासन ने फेडरल अनुदानों और ऋण पर रोक लगाने का आदेश दिया है। ये आदेश प्रशासन द्वारा रिव्यू किए जाने तक लागू रहेगा। विपक्ष ने इसे देश के लिए खतरनाक बताया है। इस फैसले का शिक्षा और हेल्थकेयर कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है।
रॉयटर्स, वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने मंगलवार से शुरू होने वाले सभी संघीय अनुदानों और ऋणों पर रोक लगाने का आदेश दिया। इस निर्णय का असर शिक्षा, हेल्थकेयर कार्यक्रम, हाउसिंग असिस्टेंस, आपदा राहत और कई अन्य पहलों पर पड़ सकता है, जो संघ के अरबों डॉलर पर निर्भर हैं।
संघीय बजट की देखरेख करने वाले मैनेजमेंट और बजट कार्यालय के कार्यवाहक प्रमुख ने सोमवार को कहा कि ट्रम्प प्रशासन द्वारा अनुदान और ऋण की समीक्षा करने तक धन को रोक दिया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे राष्ट्रपति की प्राथमिकताओं के साथ तहत हैं।
एग्जीक्यूटिव आदेश पर किए थे साइन
दरअसल ये फैसला डोनाल्ड ट्रंप द्वारा साइन किए गए उस एग्जीक्यूटिव आदेश के बाद लिया गया है, जिसमें डीईआई कार्यक्रमों को समाप्त करने की बात है।
कार्यवाहक निदेशक मैथ्यू वैथ ने कहा कि राष्ट्रपति के एजेंडे के विपरीत नीतियों के लिए संघीय संसाधनों का उपयोग टैक्सपेयर के डॉलर की बर्बादी है। इससे उन लोगों के दैनिक जीवन में सुधार नहीं होता है, जिनकी हम सेवा हमारी जिम्मेदारी है।
मेमो में कहा गया है कि रोक में अन्य श्रेणियों के अलावा 'विदेशी सहायता के लिए'और 'गैर-सरकारी संगठनों' के लिए दिया गया कोई भी धन शामिल है।
मेडिकेयर भुगतान पर असर नहीं
- व्हाइट हाउस ने कहा कि इस रोक से सामाजिक सुरक्षा या मेडिकेयर भुगतान या लोगों को सीधे प्रदान की जाने वाली सहायता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे संभवतः गरीबों के लिए खाद्य सहायता और विकलांगता भुगतान से राहत मिलेगी।
- ओएमबी मेमो में दावा किया गया कि फेडरल सरकार ने वित्त वर्ष 2024 में लगभग 10 ट्रिलियन डॉलर खर्च किए, जिसमें 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक अनुदान और ऋण जैसी वित्तीय सहायता के लिए था।
- लेकिन इन आंकड़ों का स्रोत स्पष्ट नहीं था। गैरपक्षपाती कांग्रेस के बजट कार्यालय ने अनुमान लगाया कि 2024 में सरकारी खर्च बहुत कम $6.75 ट्रिलियन होगा।
ट्रंप ने लिए थे कई फैसले
पिछले सप्ताह एग्जीक्यूटिव एक्शन के तहत, नए राष्ट्रपति ने सभी विविधता कार्यक्रमों को बंद कर दिया, नियुक्तियों पर रोक लगा दी, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों को घर भेज दिया, विदेशी सहायता पर रोक लगाने का आदेश दिया और हजारों सिविल सेवकों से नौकरी की सुरक्षा छीनने की बात कही।
ट्रंप प्रशासन के इस फैसले की डेमोक्रेट्स ने आलोचना की और इसे गैरकानूनी व खतरनाक बताया। सोमवार देर रात वेथ को लिखे एक पत्र में, अमेरिकी सीनेटर पैटी मरे और कांग्रेस की विनियोग समितियों के शीर्ष डेमोक्रेट व अमेरिकी प्रतिनिधि रोज़ डेलारो ने कहा कि आदेश से पूरे देश में विनाशकारी परिणाम होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।