Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है शेन तामुरा? जिसने न्यूयॉर्क को फायरिंग से दहलाया, चार लोगों की हत्या कर खुद भी दी जान

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:54 AM (IST)

    न्यूयॉर्क के मिडटाउन मैनहट्टन में शेन तामुरा नामक एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें चार लोगों की जान चली गई। आरोपी ने इमारत की 33वीं मंजिल पर खुद को भी गोली मार ली। शेन लॉस वेगास का रहने वाला था और पूर्व फुटबॉलर था। माना जा रहा है कि उसने NFL के मुख्यालय में हमला किया। इस घटना पर अमेरिकी सांसद ने दुख जताया है।

    Hero Image
    मिडटाउन मैनहट्टन में फायरिंग करने वाला शख्स। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। बीते दिन न्यूयॉर्क के मिडटाउन मैनहट्टन में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 4 लोगों की जान ले ली। वहीं, इमारत के 33वीं मंजिल पर पहुंच कर आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। वहीं, अब हमलावर की शिनाख्त हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनहट्टन में फायरिंग करने वाले शख्स का नाम शेन तामुरा है। शेन अमेरिका के लॉस वेगास से ताल्लुक रखा है। उसकी उम्र 27 साल है और पूर्व फुटबॉलर रह चुका है।

    यह भी पढ़ें- अपने ही देश में आसिम मुनीर की हो रही फजीहत, इमरान खान ने PAK आर्मी चीफ पर क्या लगाया आरोप?

    क्या है पूरा मामला?

    मैनहट्टन हमले के बाद से ही शेन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे शेन 345 पार्क एवेन्यू स्थित मिडटाउन मैनहट्टन पहुंचा और धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। शेन ने एक पुलिस अधिकारी समेत 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बिल्डिंग के 33वें फ्लोर पर शेन का शव पड़ा मिला।

    फुटबॉलर था शेन

    बता दें कि शेन ने जिस मिडटाउन मैनहट्टन इमारत में हमला किया, वास्तव में वहां ब्लैक स्टोन और NFL समेत KPMG का मुख्यालय मौजूद है। 2016 में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद शेन फुटबॉल खेलने लगा।

    शूटिंग की वजह पर बना सस्पेंस

    अपुष्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, शेन NFL (National Football League) का फुटबॉल मैच हार गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी हार का बदला लेने के लिए शेन NFL के मुख्यालय पहुंचा था। हालांकि, यह दावे किस हद तक सच हैं? यह कोई नहीं जानता।

    अमेरिकी सांसद ने जताया दुख

    मैनहट्टन में हुआ यह जानलेवा हमला अमेरिका की संसद तक पहुंच गया है। डेमोक्रेट पार्टी से अमेरिकी सांसद हकीम जेफ्रीज के अनुसार, "मिडटाउन मैनहट्टन में हुए इस डरावने हादसे से अंदर तक हिल गया हूं। पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि ईश्वर इस बुरे समय में हमारे शहर की रक्षा करेगा।"

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के जाफर एक्सप्रेस में हुआ ब्लास्ट, तीन डिब्बे पटरी से उतरे; एक शख्स जख्मी