बिल्डिंग बंद, एक व्यक्ति घायल... फिर भी सुरक्षाबलों के हाथ खाली; अमेरिका की नौसेना अकेडमी में कौन घुसा?
अमेरिका के मैरीलैंड स्थित नौसेना अकादमी में सुरक्षा दल ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद बिल्डिंग को खाली कराया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है और उसकी हालत स्थिर है। नौसेना के सुरक्षा अधिकारी और स्थानीय लॉ इंफोर्समेंट ऑफिसर तुरंत परिसर में पहुंचे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में नौसेना अकादमी में एक व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ, तब सुरक्षा दल संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद बिल्डिंग को क्लियर कर रहे थे। मामला गुरुवार का बताया जा रहा है।
अमेरिकी नौसेना ने बताया कि गुरुवार को मैरीलैंड के एनापोलिस स्थित अमेरिकी नौसेना अकादमी में बिल्डिंग की क्लिरेंस के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। बयान में कहा गया है कि किसी तरह का कोई सक्रिय शूटर खतरा नहीं है।
सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है घायल व्यक्ति मिडशिपमैन था या उसे किस तरह की चोटें आई थीं।
नेवल सपोर्ट एक्टिविटी एनापोलिस ने एक बयान में कहा कि नौसेना के सुरक्षा अधिकारी और स्थानीय लॉ इंफोर्समेंट ऑफिसर शाम 5 बजे के तुरंत बाद परिसर में पहुंचे। इसके पहले नौसेना अकादमी ने कहा था कि खतरों की रिपोर्टों पर कार्रवाई के कारण अत्यधिक सावधानी के चलते उसे बंद कर दिया गया था।
लेकिन मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर के कार्यालय ने कहा था कि नौसेना अकादमी को फिलहाल कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है। कुछ रिपोर्टों में ये भी दावा किया जा रहा है कि अकादमी के पास गोली चलने की आवाज सुनी गई थी और एक हमलावर सुरक्षाबल के वेश में दाखिल हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।