टैरिफ विवाद के बीच भारत के लॉबिस्ट जेसन मिलर ने राष्ट्रपति ट्रंप से की मुलाकात, क्या हुई बात?
भारत और अमेरिका के व्यापार और टैरिफ संबंधों में तनाव के बीच राजनीतिक लॉबिस्ट जेसन मिलर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। ट्रम्प ने भारत-अमेरिका संबंधों को विशेष बताया और प्रधानमंत्री मोदी को अपना मित्र कहा लेकिन टैरिफ से असंतुष्ट दिखे। मोदी ने भी ट्रम्प की भावनाओं का समर्थन किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। व्यापार और टैरिफ पर भारत-अमेरिका के बीच संबंधों में आए खटास की पृष्ठभूमि में राजनीतिक लाबिस्ट जेसन मिलर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की है। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब एक दिन पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को ''विशेष'' बताया था और कहा था कि वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र रहेंगे।
उन्होंने कहा था, मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनका मित्र रहूंगा। हालांकि, इस समय वह जो कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं आ रहा है। भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। इसके बाद पीएम मोदी ने भी कहा था कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की गहराई से सराहना करता हूं और उनकी भावनाओं का समर्थन करता हूं।
मिलर ''एसएचडब्ल्यू पार्टनर्स एलएलसी'' के प्रमुख हैं। भारतीय दूतावास ने अप्रैल में एक साल के लिए इसकी सेवा ली है। इसके लिए कथित तौर पर 18 लाख डालर का भुगतान किया जाएगा। मिलर ने ट्रंप और अन्य अधिकारियों के साथ अपनी मुलाकात का उद्देश्य तो नहीं बताया, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर ट्रंप के साथ वाली एक तस्वीर सहित कई तस्वीरें पोस्ट कीं।
जेसन मिलर ने राष्ट्रपति ट्रंप से की मुलाकात
उन्होंने लिखा-वाशिंगटन में इतने सारे दोस्तों के साथ शानदार सप्ताह बीता। सबसे बढि़या बात यह रही कि हमें यहां रुकने और अपने राष्ट्रपति को काम करते हुए देखने का मौका मिला! ऐसे ही शानदार काम करते रहिए राष्ट्रपति ट्रंप।बताते चलें, ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर देने के बाद नई दिल्ली और वाशिंगटन के संबंधों में भारी गिरावट आई है।
अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ
अमेरिकी टैरिफ में भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के चलते 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है। भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को अनुचित और अविवेकपूर्ण बताया है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- भारत पर उंगली उठाने वाले ट्रंप के चेले का झूठ पकड़ा गया, एलन मस्क के X ने कैसे खोली पोल?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।