Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश, जापान समेत 14 देशों पर ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम; भारत के साथ डील को लेकर दी गुड न्यूज

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:37 AM (IST)

    US-India trade Deal अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता करने के करीब है। उन्होंने 14 देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया जो 1 अगस्त से लागू होंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका व्यापार में ढील नहीं देगा और समझौता न करने वाले देशों को टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    ट्रंप का कहना है कि अमेरिका अब व्यापार में कोई ढील नहीं देगा। (फाइल फोटो)

    एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी खबर देते हुए कहा कि अमेरिका, भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता करने के करीब है।

    यह बयान उन्होंने सोमवार रात व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मेजबानी के दौरान दिया। लेकिन इसके साथ ही ट्रंप ने 14 देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान भी किया। ये 1 अगस्त से लागू होंगे। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका अब व्यापार में कोई ढील नहीं देगा और जो देश समझौता नहीं करेंगे, उन्हें टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमेरिका ने ब्रिटेन और चीन के साथ व्यापार समझौते कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि जिन देशों के साथ समझौता होने की उम्मीद नहीं है, उन्हें लेटर भेजकर टैरिफ की जानकारी दी जा रही है।

    ट्रंप ने कहा, "हमने सभी से बात की है। जो देश हमारे साथ व्यापार करना चाहते हैं, उन्हें टैरिफ देना होगा। हम निष्पक्ष रहेंगे, लेकिन अमेरिका को अब नुकसान नहीं होने देंगे।"

    14 देशों पर टैरिफ का ऐलान

    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर 14 देशों को भेजे गए लेटर शेयर किए हैं। इनमें थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेशिया, कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, लाओस, इंडोनेशिया, ट्यूनीशिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, सर्बिया और कंबोडिया शामिल हैं।

    इन देशों पर 1 अगस्त से टैरिफ लागू होंगे। थाईलैंड और कंबोडिया पर 36% टैरिफ, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35%, म्यांमार और लाओस पर 40%, इंडोनेशिया पर 32%, दक्षिण अफ्रीका और बोस्निया पर 30%, जबकि मलेशिया, कजाकिस्तान, जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगेगा।

    ट्रंप ने लेटर में चेतावनी दी कि अगर ये देश अमेरिकी सामान पर अपने टैरिफ बढ़ाएंगे, तो अमेरिका भी टैरिफ की दर बढ़ा देगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर ये देश अपनी व्यापार नीतियों में बदलाव करें, तो टैरिफ कम किए जा सकते हैं।

    अब 1 अगस्त तक होगी मोहलत

    इससे पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने ऐलान किया था कि ट्रंप 9 जुलाई की टैरिफ डेडलाइन को बढ़ाकर 1 अगस्त कर रहे हैं। दरअसल, ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों के लिए 50% तक के “पारस्परिक” टैरिफ की घोषणा की थी।

    9 अप्रैल को टैरिफ लागू होने के बाद शेयर बाजार में गिरावट आई और बॉन्ड मार्केट में भी उथल-पुथल मची, जिसके बाद ट्रंप ने देशों को बातचीत के लिए तीन महीने का और समय दिया था।

    ट्रंप का कहना है कि अमेरिका अब पहले से ज्यादा मजबूत और समृद्ध है। उन्होंने कहा, "हमारे पास पहले कभी ऐसे निवेश और आर्थिक आंकड़े नहीं थे। हम चाहें तो और सख्ती कर सकते हैं, लेकिन दोस्ताना रिश्तों को देखते हुए हम नरमी बरत रहे हैं।"

    भारत के साथ समझौते की उम्मीद

    ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया। उन्होंने कहा, "हम भारत के साथ समझौते के बहुत करीब हैं।" हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते हमेशा से अहम रहे हैं और यह समझौता दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

    ट्रंप का यह बयान भारत के लिए एक बड़ी खबर है, क्योंकि टैरिफ की मार से बचते हुए व्यापार बढ़ाने का मौका मिल सकता है। इस बीच, ट्रंप की टैरिफ नीति ने वैश्विक व्यापार में हलचल मचा दी है। कई देश अब अमेरिका के साथ बातचीत में जुट गए हैं ताकि टैरिफ की मार से बच सकें। आने वाले दिन दिखाएंगे कि भारत और अमेरिका का यह संभावित समझौता कितना असरदार साबित होता है।

    यह भी पढ़ें: UNGA में अफगानिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव से भारत ने बनाई दूरी, भारतीय राजदूत बोले- सिर्फ सजा देने की नीति ठीक नहीं