Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: अमेरिकी संसद अध्यक्ष पेलोसी ने पार्टी नेतृत्व छोड़ने का किया ऐलान, पति पर हमला होने के बाद उठाया कदम

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 12:19 AM (IST)

    अमेरिकी संसद अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने गुरुवार को कहा कि वह नई कांग्रेस में नेतृत्व नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह पार्टी नेता के रूप में पद छोड़ देंगी। पेलोसी ने कहा कि वह करीब 20 वर्षों तक डेमोक्रेट्स का नेतृत्व करने के बाद पद छोड़ देंगी।

    Hero Image
    अमेरिकी संसद अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने पार्टी नेतृत्व छोड़ने का किया ऐलान।

    वाशिंगटन, एपी। अमेरिकी संसद अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने गुरुवार को कहा कि वह नई कांग्रेस में नेतृत्व नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह पार्टी नेता के रूप में पद छोड़ देंगी। नैंसी पेलोसी ने सदन में भाषण देते हुए कहा कि वह करीब 20 वर्षों तक डेमोक्रेट्स का नेतृत्व करने के बाद और अपने पति पाल पर हुए हमले के बाद अब पद छोड़ देंगी। बता दें कि पिछले महीने उनके सैन फ्रांसिको स्थित घर में उनके पति पर हमला हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस में प्रतिनिधि के रूप में बनी रहेंगी पेलोसी

    नैंसी पेलोसी ने कहा कि वह सैन फ्रांसिको के प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस में बनी रहेंगी। पेलोसी ने कहा, 'अब हमें भविष्य की ओर निडर होकर आगे बढ़ना चाहिए।' उन्होंने कहा कि अब नई पीढ़ी के लिए समय आ गया है। नैंसी पेलोसी 1987 में पहली बार कांग्रेस के लिए चुनी गईं। वह पहली बार 2007 में अमेरिकी संसद अध्यक्ष बनीं। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए लाए गए दोनों महाभियोगों के समय सदन की अध्यक्षता की थी।

    अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेट्स को मिली हार

    आपको बता दें कि अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेट्स को हार मिली है और रिपब्लिकन पार्टी के पास सदन का नियंत्रण चला गया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने मध्यावधि चुनाव में अमेरिकी संसद की 435 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी से बहुमत छीन लिया। रिपब्लिकन पार्टी ने 218 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी को 211 सीटें हासिल हो पाई हैं। हालांकि, छह सीटों के लिए मतगणना जारी है।

    पार्टी में बाइडन के बाद पेलोसी का कद

    बता दें कि नैंसी पेलोसी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बाद पार्टी में नंबर दो की भूमिका में हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि उनके पति पर हुए हमले का असर उनके भविष्य के निर्णय पर पड़ेगा। उन्होंने मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेट्स के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की।

    ये भी पढ़ें: रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में मिला बहुमत, राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी बधाई

    ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक इस्तेमाल को लेकर कंपनी ने जारी किया बयान