Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक इस्तेमाल को लेकर कंपनी ने जारी किया बयान

    By AgencyEdited By: Arun kumar Singh
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 11:28 PM (IST)

    राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद टंप समर्थकों ने देश भर में उपद्रव के साथ ही अमेरिकी संसद परिसर पर भी धावा बोल दिया दिया था। हालांकि साइट पर वापस आने के लिए ट्रंप को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ सकता है।

    Hero Image
    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

    वाशिंगटन, एपी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है, लेकिन उनके फेसबुक इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। कंपनी ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उसकी इस तरह की कोई योजना नहीं है। छह जनवरी, 2021 को कैपिटल हिंसा के बाद फेसबुक ने ट्रंप के फेसबुक इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी में फेसबुक से उनके निलंबन पर पुनर्विचार किया जाना तय

    राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद टंप समर्थकों ने देश भर में उपद्रव के साथ ही अमेरिकी संसद परिसर पर भी धावा बोल दिया दिया था। हालांकि, साइट पर वापस आने के लिए ट्रंप को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ सकता है। पहली बार प्रतिबंध लगाए जाने के दो साल बाद जनवरी में फेसबुक से उनके निलंबन पर पुनर्विचार किया जाना तय है। फिलहाल तत्काल एक बदलाव यह होगा कि एक उम्मीदवार के रूप में ट्रंप अब फेसबुक तथ्य जांच के अधीन नहीं होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि फेसबुक के नियमों के तहत निर्वाचित अधिकारियों और कार्यालय के उम्मीदवारों की टिप्पणियों की साइट पर तथ्य जांच के अधीन नहीं हैं।

    ट्रंप ने 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का किया एलान

    इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का फिर से एलान कर दिया। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि वह 15 नवंबर को बड़ी घोषणा करेंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाले डेमोक्रेट्स को हराने का संकल्प लेते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने आवास मार-ए-लागो में फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की। इस अवसर पर 76 वर्षीय ट्रंप ने अपने समर्थकों के बीच खुशी का इजहार करते हुए अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने का संकल्प लिया था।

    उन्होंने कहा कि 2024 में डेमोक्रेट नहीं जीत पाएंगे। हालांकि, मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई है। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली का आरोप लगा अपनी हार को मानने से इन्कार कर दिया था, जिसके परिणाम स्वरूप छह जनवरी 2021 को संसद परिसर में उनके समर्थकों भारी उपद्रव किया। इसे कैपिटल हिंसा के नाम से जाना जाता है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप अमेरिका में फेल रहे।