अब कैसे रूस से युद्ध करेगा यूक्रेन? अमेरिका ने रोकीं लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें
अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों की आपूर्ति रोक दी है जिसका कारण अपने अस्त्रागार में मिसाइलों की कमी बताया है। यूक्रेन का कहना है कि रूस से मुकाबले के लिए उसे मिसाइलों की सख्त जरूरत है क्योंकि रूस ने हाल के हफ्तों में हमले तेज कर दिए हैं।
वाशिंगटन, रायटर। अमेरिका ने युद्ध में इस्तेमाल के लिए यूक्रेन भेजे जा रहे लंबी दूर तक मार करने वाले राकेट और मिसाइलें रोक दी हैं। इसके लिए अमेरिका के अस्त्रागार में मिसाइलों की कमी को कारण बताया गया है। जबकि यूक्रेन ने कहा है कि रूस से मुकाबले के लिए उसे इस समय मिसाइलों की सख्त जरूरत है।
हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज किए हैं जिनके चलते यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। 41 महीने से जारी युद्ध के लिए अमेरिका यूक्रेन को लगातार हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति कर रहा है। इसी दौरान अमेरिका गाजा युद्ध के लिए इजरायल को भी हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति कर रहा है। इसके चलते अमेरिकी आयुध भंडार में गोला-बारूद की कमी हो गई है।
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
जबकि कीव के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन को दी जाने वाले सैन्य सहायता में कोई भी कमी रूस को युद्ध और आतंक में बढ़त दिला सकती है। यह स्थिति यूक्रेन में शांति स्थापित करने की सोच के खिलाफ होगी। पता चला है कि अमेरिका ने जिन मिसाइलों की आपूर्ति रोकी है वे पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइलें हैं, इन्हीं मिसाइलों से ही यूक्रेन रूसी हवाई हमलों को काफी हद तक रोक पाता है।
यूक्रेन को मिल रहे जो बाइडन की स्वीकृति वाले हथियार
विदित हो कि रूस अभी तक के युद्ध में यूक्रेन के 20 प्रतिशत भूभाग पर कब्जा कर चुका है और उसकी सेना के आगे बढ़ने का क्रम जारी है। ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को होने वाली शस्त्रों और गोला-बारूद की आपूर्ति में सबसे पहले फरवरी में कटौती की, इसके बाद मार्च में कुछ आपूर्ति रोकी गई और अब जुलाई में इसे रोका गया है।
यूक्रेन को इस समय जो भी हथियार मिल रहे हैं वे सभी राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडन की स्वीकृति वाले हैं। 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद कार्यकाल संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को बड़ी सैन्य सहायता देने वाली एक भी घोषणा नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।