Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉशिंगटन डीसी विमान हादसे में 67 लोगों की हुई थी मौत, अमेरिकी सरकार ने मानी गलती

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 02:18 PM (IST)

    वॉशिंगटन डीसी में 2025 की शुरुआत में हुए विमान हादसे में 67 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिकी सरकार ने इस हादसे में अपनी गलती मान ली है। न्याय विभाग के अनु ...और पढ़ें

    Hero Image

    अमेरिकी सरकार ने मानी गलती (फोटो-रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में इस साल 2025 की शुरुआत में एक भयानक हादसा हुआ था. 29 जनवरी की रात अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच एक भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉशिंगटन डीसी में हुए इस विमान हादसे को लेकर अमेरिकी सरकार ने अपनी गलती मान ली है। अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, इससे पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग करने का रास्ता खुल गया है।

    एयरलाइंस के साथ नहीं हो पाया कनेक्ट

    अमेरिका में इस विमान हादसे में मरे एक पीड़ित परिवार द्वारा संघीय मुकदमा दायर किया गया था। इसमें 209-पेज के दस्तावेज में, न्याय विभाग ने 29 जनवरी की रात से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है।

    न्याय विभाग की तरफ से बताया गया कि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर उड़ा रहे सेना के पायलट उस कॉमर्शियल एयरलाइन के साथ कनेक्ट करने में विफल रहे थे। इसी वजह से पोटोमैक नदी के ऊपर हेलीकॉप्टर और विमान के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद ये भी जानकारी सामने आई थी कि एयरलाइन का विमान हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद तीन हिस्सों में टूटकर पोटोमैक नदी में गिर गया था।

    अमेरिकी सरकार ने मानी गलती

    अमेरिकी सरकार ने बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को स्वीकारोक्ति दस्तावेज अदालत में जमा किया। यूनाइटेड स्टेट्स की सरकार की तरफ से बताया गया कि यदि सेना का हेलीकॉप्टर, जेट को देख पाता और उससे बच पाता, तो इस हादसे को टाला जा सकता था।

    सरकार ने अपने जवाब में कहा कि चालक दल को उड़ान के दौरान स्थिति की जानकारी रखनी चाहिए थी। इसके साथ ही चालक दल को ये भी पता होना चाहिए कि आसपास के क्षेत्र में क्या हो रहा है, क्रू को इन सभी बातो पर नजर रखनी चाहिए थी। चालक दल को लगातार ऐसे यातायात की तलाश करनी चाहिए थी, जो उनके निर्धारित मार्ग में रुकावट ला सकता था।

    यह भी पढ़ें- क्रिसमस ईव पर ट्रंप की बड़ी सौगात, अमेरिका में संघीय कर्मचारियों के लिए छुट्टी का एलान

    यह भी पढ़ें- 'शराबी वाला व्यक्तित्व', अमेरिकी राष्ट्रपति की करीबी सूसी विल्स ने ट्रंप को लेकर क्यों कही यह बात?