Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन पर हमला करने वाला है US? पेंटागन के सीक्रेट प्लान तक होगी मस्क की पहुंच; गृह विभाग में देखेंगे पूरा प्रेजेंटेशन

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 21 Mar 2025 09:37 AM (IST)

    US to attack China अरबपति एलन मस्क की पावर अब और बढ़ने वाली है। अब मस्क की पहुंच पेंटागन की खुफिया फाइलों तक होने वाली है। शुक्रवार को पेंटागन द्वारा चीन के साथ किसी भी संभावित युद्ध के लिए अमेरिकी सेना की योजना के बारे में मस्क को जानकारी दी जाएगी। मस्क इसके लिए आज रक्षा विभाग के कार्यालयों का दौरा भी करेंगे।

    Hero Image
    US to attack China मस्क को मिलने वाली है ज्यादा पावर। (फाइल फोटो)

    रायटर, वाशिंगटन। US to attack China अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अपना पद संभाला है, वो अपने करीबी सहयोगी अरबपति एलन मस्क को बड़ी-बड़ी जिम्मेदारी सौंप रहे हैं। अब मस्क की पावर और बढ़ने वाली है। 

    दरअसल, आज यानी शुक्रवार को पेंटागन द्वारा चीन के साथ किसी भी संभावित युद्ध के लिए अमेरिकी सेना की योजना के बारे में मस्क को जानकारी दी जाएगी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख एलन मस्क आज रक्षा विभाग के कार्यालयों का दौरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह विभाग जाकर देखेंगे प्रेजेंटेशन

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के खिलाफ संभावित युद्ध की योजना के लिए मस्क को ब्रीफिंग दी जाएगी। इसमें उनके सामने प्रेजेंटेशन दी जाएगी, जिसमें लगभग 20 से 30 स्लाइड हैं, जो बताती हैं कि अमेरिका किस तरह से युद्ध लड़ेगा। 

    पेंटागन ने पुष्टि की कि मस्क शुक्रवार को आएंगे, लेकिन उन्होंने आगे कोई विवरण साझा नहीं किया।

    पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा, 

    रक्षा विभाग शुक्रवार को पेंटागन में एलन मस्क का स्वागत करने के लिए उत्साहित है। मस्क को सचिव पीट हेगसेथ ने आमंत्रित किया था और वे दौरे पर आएंगे।

    मस्क के हितों के टकराव पर उठेंगे सवाल

    इस गुप्त सैन्य योजना तक पहुंच ट्रंप के सलाहकार के रूप में मस्क की भूमिका को और पावरफुल बनाता दिखाता है। मस्क अभी अमेरिकी सरकार के खर्च में कटौती के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं। यह मस्क के लिए हितों के टकराव के बारे में उठ रहे सवालों को और भी बढ़ावा देगा, जो टेस्ला और स्पेसएक्स दोनों के प्रमुख के रूप में चीन और पेंटागन के साथ व्यावसायिक हित रखते हैं। 

    यह भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स की घर वापसी कराने के बाद एलन मस्क के लिए सिर दर्द बना ये मामला, बोले- 'पागलपन भरी हरकत...'