सुनीता विलियम्स की घर वापसी कराने के बाद एलन मस्क के लिए सिर दर्द बना ये मामला, बोले- 'पागलपन भरी हरकत...'
लास वेगास के टेस्ला सर्विस सेंटर पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया जिसमें कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और गोलीबारी भी की गई। हमलावरों ने गेट पर प्रतिरोध लिखा और मोलोटोव कॉकटेल का इस्तेमाल किया। घटना की जांच एफबीआई कर रही है। एलन मस्क ने इसे आतंकवाद बताया और कहा कि यह पूरी तरह गलत है। अमेरिका में टेस्ला पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के रॉकेट ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सुरक्षित घर वापसी कराई, लेकिन इस जश्न के बीच मस्क के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, लास वेगास के एक सर्विस सेंटर में रात भर कई टेस्ला वाहनों में आग लगा दी गई और गोलीबारी की गई।
टेस्ला कोलिजन सेंटर पर हुए इस हमले में कम से कम पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई, जिनमें से दो पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए। एफबीआई इस घटना की जांच कर रही है, जिसमें कहा गया है कि इस हमले में आतंकवाद के लक्षण दिख रहे हैं।
हमलावरों ने गेट पर लिखा 'प्रतिरोध'
अधिकारियों के अनुसार, अपराधी ने मोलोटोव कॉकटेल का इस्तेमाल किया और वाहनों पर गोलियां चलाईं। व्यवसाय के सामने के दरवाजों पर "प्रतिरोध" शब्द भी लिखा हुआ था। जांच जारी है, एफबीआई की ज्वाइंट टेररिज्म टास्क फोर्स और लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग मिलकर अपराधी की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के सहायक शेरिफ डोरी कोरेन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह टेस्ला कारखाने के खिलाफ एक लक्षित हमला था। अधिकारियों ने कई वाहनों में आग लगी हुई पाई, इसके साथ ही सामने के दरवाजों पर 'रेसिस्ट' शब्द स्प्रे-पेंट किया हुआ पाया।"
घटना के वीडियो में वाहनों में आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं, जबकि संदिग्ध व्यक्ति, जो पूरी तरह से काले कपड़े पहने हुए है, कारों के बीच से गुजरते हुए एक बैग में हाथ डालता हुआ दिखाई दे रहा है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अग्निशमन विभाग ने वाहनों की बैटरियों तक पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी।
एलन मस्क ने बताया 'पागलपन'
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हमले की निंदा करते हुए इसे "आतंकवाद" बताया है और कहा है कि हिंसा का स्तर "पागलपन भरा और बेहद गलत" है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, "हिंसा का यह स्तर पागलपनपूर्ण और बेहद गलत है। टेस्ला सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बनाती है और उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है, जिसके लिए उस पर ये हमले किए जाएं।"
💯 violent terrorism https://t.co/tZOrAOWt7O
— Elon Musk (@elonmusk) March 18, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमलों की निंदा की है और सुझाव दिया है कि इस हमले को घरेलू आतंकवाद के तौर पर रजिस्टर किया जाना चाहिए।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने भी टेस्ला की संपत्ति पर हाल ही में हुए हमलों की कड़ी निंदा की है और उन्हें "घरेलू आतंकवाद से कम नहीं" बताया है। उन्होंने कहा, "हम इन हमलों में शामिल लोगों पर गंभीर परिणाम भुगतने वाली जांच जारी रखेंगे, जिनमें पर्दे के पीछे से इन अपराधों को करने और वित्तपोषित करने वाले लोग भी शामिल हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।