आसमान में दिख रही रहस्यमयी वस्तुओं का एलियन से है लिंक? 3 दिन में मार गिराई तीसरी संदिग्ध वस्तु
उत्तरी अमेरिकी हवाई क्षेत्र की देखरेख करने वाले जनरल ने 12 फरवरी को बताया कि अमेरिकी वायु सेना ने अज्ञात वस्तु को मार गिराया है। उनका कहना है कि वह एलियंस की संभावना या किसी अन्य स्पष्टीकरण से इंकार नहीं करेंगे।

वॉशिंगटन, एजेंसी। उत्तरी अमेरिकी हवाई क्षेत्र की देखरेख करने वाले जनरल ने 12 फरवरी को बताया कि अमेरिकी वायु सेना ने अज्ञात वस्तु को मार गिराया है। उनका कहना है कि वह एलियंस की संभावना या किसी अन्य स्पष्टीकरण से इंकार नहीं करेंगे। उनका यह मत अमेरिकी खुफिया विशेषज्ञों से इतर है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अमेरिकी युद्धक विमानों द्वारा मार गिराए गए तीन हवाई वस्तुओं की एलियन होने की बात से इनकार करते हैं। इस पर जनरल ग्लेन वैनहर्क ने कहा, "मैं इंटेलिजेंस और काउंटर इंटेलीजेंस अधिकारियों को इसका पता लगाने दूंगा। मैंने किसी भी बात से इनकार नहीं किया है।"
संभावित खतरों का आकलन कर रही है सेना
यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख वैनहर्क ने कहा, 'हम इसे पहचानने की कोशिश करने के साथ ही हर संभावित खतरे और अज्ञात खतरे का आकलन कर रहे हैं।' अमेरिका-कनाडा सीमा पर हूरोन झील के ऊपर एक अष्टकोणीय आकार की वस्तु को देखा गया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर अमेरिकी एफ-16 फाइटर जेट ने उसे मार गिराया।
चीनी गुब्बारे को देखे जाने के बाद से अलर्ट पर है वायुसेना
बता दें कि चार फरवरी को चीन के एक संदिग्ध मौसमी गुब्बारे को गिराए जाने के बाद 10 फरवरी से अमेरिकी युद्धक विमानों द्वारा आसमान से गिराई जाने वाली यह तीसरी अज्ञात उड़ने वाली वस्तु थी। इसके बाद से उत्तर अमेरिकी हवाई सुरक्षा हाई अलर्ट पर थी। एक अन्य अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार ब्रीफिंग के बाद अलग से ये बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सेना को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे इस वस्तु के एक्सट्राटैरेस्टियल ओरिजन यानी बाहरी दुनिया का होने का सवाल पैदा होता हो।
वायुसेना को नहीं पता, कहां से आई है तीनों चीजें
वैनहर्क ने संवाददाताओं से कहा कि सेना तुरंत यह पुष्टि करने में असमर्थ थी कि तीनों वस्तुओं को किस तरह से उड़ाया गया था या वे कहां से आ रहे थे। संयुक्त यूएस-कनाडाई नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) और यूएस एयर फोर्स नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख वैनहर्क ने कहा, "हम उन्हें एक कारण से ऑब्जेक्ट कह रहे हैं, गुब्बारे नहीं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।