Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Firing: अमेरिका में 24 घंटे में तीसरा बड़ा हमला, अब न्यूयॉर्क के क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 02 Jan 2025 12:23 PM (IST)

    US Firing News अमेरिकी में 24 घंटे के अंदर तीसरा बड़ा हमला हुआ है। अब न्यूयॉर्क के क्वींस में एक नाइट क्लब में एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिस नाइट क्लब में यह घटना हुई उसका नाम अमजूरा नाइट क्लब है। गोलीबारी बीती रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई।

    Hero Image
    US Firing News अमेरिका में गोलीबारी से हड़कंप। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, न्यूयॉर्क। अमेरिकी में 24 घंटे के अंदर तीसरा बड़ा हमला हुआ है। अब न्यूयॉर्क के क्वींस में एक नाइट क्लब में एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिस नाइट क्लब में यह घटना हुई, उसका नाम अमजूरा नाइट क्लब है। गोलीबारी बीती रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्धों की पहचान नहीं हुई

    पुलिस विभाग की कई इकाइयां उस स्थान पर पहुंचीं जहां जमैका लॉन्ग आइलैंड रेल रोड स्टेशन के पास गोलीबारी हुई थी ताकि इलाके को सुरक्षित किया जा सके और संदिग्धों को पकड़ा जा सके। हालांकि, अभी तक संदिग्धों की पहचान नहीं हुई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ितों की स्थिति के बारे में भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    न्यू आरलियंस में एक ट्रक से कई लोगों को कुचला गया

    इससे पहले अमेरिका के न्यू आरलियंस शहर में नए वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर बुधवार तड़के एक ड्राइवर ने अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और उन पर गोलीबारी भी की। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। हमलावर ट्रक ड्राइवर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसकी पहचान टेक्सास निवासी 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शमशुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। 

    इस घटना के कुछ घंटों बाद ही लासवेगस में ट्रप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 घायल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner