Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट करेंगे भारतवंशी, क्या हैं प्रमुख मुद्दे? पढ़ें खास बातें

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Thu, 31 Oct 2024 12:30 PM (IST)

    US Election 2024 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। ऐसे में चुनाव से पहले भारतवंशी वोटरों का मूड जानने के लिए एक सर्वे कराया गया जिसमें कई अहम ट्रेंड निकलकर सामने आए। गौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव में भारतवंशियों का भी अच्छा खासा महत्व है। अधिकतर भारतीय अमेरिकी परंपरागत तौर पर डेमोक्रेट समर्थक रहे हैं।

    Hero Image
    61 फीसदी भारतवंशी डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में। (File Image)

    एजेंशी, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करना जारी रखेंगे, लेकिन पार्टी के प्रति उनका लगाव पहले की तुलना में कम हुआ है। इंडियन अमेरिकन एटीट्यूड सर्वे (IAAS) की ओर से चुनाव में भारवंशियों का रुख जानने के लिए कराए गए एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे के अनुसार पंजीकृत भारतीय अमेरिकी मतदाताओं में से 61 फीसदी लोग डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, लगभग 32 प्रतिशत भारतवंशी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को वोट करना चाहते हैं। सर्वे में जो मुख्य बातें निकलकर आई हैं, वे कुछ इस प्रकार हैं।

    • डेमोक्रेट के प्रति समर्थन में कमी: सर्वेक्षण में पाया गया कि 47 प्रतिशत भारतीय अमेरिकी खुद को डेमोक्रेट पार्टी का समर्थक मानते हैं। हांलाकि, 2020 के चुनाव में यह आंकड़ा 56 प्रतिशत था, ऐसे में इसमें कमी आई है। वहीं रिपब्लिकन के समर्थकों की संख्या में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। 2020 के चुनाव की तुलना में स्वतंत्र लोगों का प्रतिशत बढ़ा है।
    • 2-6 भारतीय अमेरिकी हैरिस को देना चाहते हैं वोट: सर्वेक्षण के अनुसार 61 प्रतिशत पंजीकृत भारतीय अमेरिकी मतदाता कमला हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 32 प्रतिशत लोग वोट देने का इरादा रखते हैं। सर्वे में बताया गया है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय की प्राथमिकताओं में मामूली बदलाव आया है। पिछले चुनाव के बाद से ट्रम्प को वोट देने के इच्छुक लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।

    (डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस। (File Image))

    • बढ़ रही है ट्रम्प की लोकप्रियता: सर्वे में यह भी निकलकर सामने आया कि लैंगिक तौर पर भी मतदाता दोनों उम्मीदवारों के बीच बंचे हैं। जहां अधिकतर भारतीय अमेरिकी महिलाएं हैरिस के समर्थन में हैं तो वहीं भारतीय अमेरिकी पुरुषों के बीच ट्रम्प की लोकप्रियता ज्यादा है, खासकर युवा आबादी के बीच। सर्वे के अनुसार 67 प्रतिशत भारतीय अमेरिकी महिलाएं हैरिस को वोट देने की इच्छा रखती हैं, जबकि 53 प्रतिशत पुरुष, जो कि काफी कम हिस्सा है, कहते हैं कि वे हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं।
    • गर्भपात एक प्रमुख नीतिगत मुद्दा: इस चुनाव वर्ष में भारतीय अमेरिकियों के लिए गर्भपात और प्रजनन अधिकार एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है, जो मुद्रास्फीति/कीमतों के बाद उनकी दूसरी सबसे महत्वपूर्ण नीतिगत चिंता है। डेमोक्रेट और महिलाएं इस चुनाव में गर्भपात के मुद्दे से विशेष रूप से प्रेरित हैं।

    गौरतलब है कि 5.2 मिलियन लोगों के साथ, भारतीय अमेरिकी अब संयुक्त राज्य अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा अप्रवासी समूह है। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस समुदाय के लगभग 2.6 मिलियन सदस्य पात्र मतदाता हैं। अमेरिकी चुनाव 2024 में समुदाय का महत्व बढ़ गया है, क्योंकि भारतीय मूल की उम्मीदवार, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार - कमला हैरिस मैदान में हैं।