Move to Jagran APP

बाइडन और ट्रंप ने केंटुकी और ओरेगन प्राइमरी में हासिल की जीत, इजरायल-हमास युद्ध के कारण बैकफुट पर अमेरिकी राष्ट्रपति

US election 2024 राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को केंटुकी और ओरेगन में प्राइमरी में जीत हासिल की। इसमें जीत हासिल कर दोनों अधिक से अधिक डेलीगेट्स का समर्थन जुटा रहे हैं। हालांकि नामांकन सुरक्षित करने और प्रतिद्वंद्वियों के बाहर हो जाने के बाद भी बाइडन और ट्रंप को अपनी ही पार्टियों के भीतर असंतोष का सामना करना पड़ रहा है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Published: Wed, 22 May 2024 06:31 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 06:31 PM (IST)
बाइडन और ट्रंप ने केंटुकी और ओरेगन प्राइमरी में हासिल की जीत।

एपी, वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को केंटुकी और ओरेगन में प्राइमरी में जीत हासिल की। इसमें जीत हासिल कर दोनों अधिक से अधिक डेलीगेट्स का समर्थन जुटा रहे हैं। हालांकि, नामांकन सुरक्षित करने और प्रतिद्वंद्वियों के बाहर हो जाने के बाद भी बाइडन और ट्रंप को अपनी ही पार्टियों के भीतर असंतोष का सामना करना पड़ रहा है।

इजरायल-हमास युद्ध के कारण बैकफुट पर बाइडन

बाइडन को इजरायल-हमास युद्ध से निपटने के लिए विरोध वोटों का सामना करना पड़ा है, जबकि ट्रंप अब भी पराजित प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली के समर्थन में लोगों को मतदान करते देख रहे हैं। केंटुकी में यह प्रवृत्ति मंगलवार को भी जारी रही और लगभग 18 प्रतिशत डेमोक्रेटिक वोट ''अप्रतिबद्ध'' को गए।

लगभग 80 प्रतिशत वोटों की हुई गिनती

लगभग 80 प्रतिशत वोटों की गिनती हुई। जब कोई मतदाता ''अप्रतिबद्ध'' का चयन करता है, तो यह इंगित करता है कि मतदाता उस राजनीतिक दल के लिए वोट दे रहा है, लेकिन मतपत्र पर सूचीबद्ध किसी भी उम्मीदवार के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है।

राष्ट्रपति पद के लिए बचे हैं इतने मुकाबले

अब राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए आठ मुकाबले बचे हैं। डेमोक्रेट जहां इडाहो, कोलंबिया, गुआम और वर्जिन द्वीप में प्रतिस्पर्धा करेगा। वहीं मोंटाना, न्यूजर्सी, न्यू मैक्सिको और साउथ डकोटा में दोनों पार्टियां शामिल होंगी।

यह भी पढ़ेंः AIIMS Raipur: एम्स रायपुर के छात्र ने की आत्महत्या, इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था MBBS इंटर्न

यह भी पढ़ेंः 71 वर्षीय पड़ोसी की हत्या मामले में केरल की एक कोर्ट तीन आरोपियों को सुनाई मौत की सजा, पिछले हफ्ते पाया था दोषी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.