Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS Raipur: एम्स रायपुर के छात्र ने की आत्महत्या, इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था MBBS इंटर्न

    Updated: Wed, 22 May 2024 04:47 PM (IST)

    रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक 25 साल के मेडिकल छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक रंजीत भोयर MBBS पीजी इंटर्न कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि छात्र कई दिनों से अवसाद में चल रहा था जिसका वह इलाज भी करा रहा था।

    Hero Image
    एम्स रायपुर के छात्र ने की आत्महत्या। प्रतीकात्मक फोटो।

    पीटीआई, रायपुर। रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक 25 साल के मेडिकल छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक रंजीत भोयर MBBS पीजी इंटर्न कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि छात्र कई दिनों से अवसाद में चल रहा था, जिसका वह इलाज भी करा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉस्टल के कमरे में मिला बेहोश

    एक अधिकारी ने कहा कि छात्र भोयार के कुछ दोस्तों ने उसे मंगलवार को संस्थान के परिसर में लड़कों के छात्रावास में उसके कमरे में बेहोश पाया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत हॉस्टल वार्डन को इसकी जानकारी दी।

    नहीं मिला सुसाइड नोट

    बेहोश होने की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टरों ने भोयर की जांच की। इसी दौरान वह मृत पाया गया।  अमानाका पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि मृतक ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था।

    डिप्रेशन में था छात्र

    अधिकारी ने बताया कि इस पूरे घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने आगे कहा कि भोयर का डिप्रेशन से गुजर रहा था, जिसका इलाज चल रहा था। उन्होंने आगे बताया कि छात्र ने पिछले साल से अपनी पीजी इंटर्नशिप पूरी नहीं की थी, जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।  

    यह भी पढ़ेंः Sippy Sidhu Murder Case: सिप्पी सिद्धू हत्या मामले में SC के दो जजों का सुनवाई से इनकार, अब अन्य बेंच के समक्ष पेश होगा मामला

    क्या है भारतीय सेना का 'प्रोजेक्ट उद्भव'? पिछले साल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था लॉन्च; सेना प्रमुख ने बताई बड़ी वजह