वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी मिसाइल ने चीन के कथित जासूसी गुब्बारे को नष्ट कर दिया है। चीनी गुब्बारे पर कार्रवाई के बाद अमेरिका और चीन के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने F-22 फाइटर जेट से गुब्बारे को दक्षिण कैरोलिना के अटलांटिक तट के पास गिराने पर अपने पायलटों को बधाई दी है। वहीं, चीन इस कार्रवाई से तिलमिला गया है।
अमेरिकी की कार्रवाई से नाराज चीन
गुब्बार मार गिराए जाने की कार्रवाई को चीन ने राजनीतिक स्टंट बताया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने जरूरत से अधिक इसे तूल दिया है। ये अंतरराष्ट्रीय परंपराओं का गंभीर उल्लंघन है। चीन अपने हितों की और संबंधित कंपनियों के वैध अधिकारों की मजबूती से रक्षा करेगा।
गुब्बारे को मार गिराने का वीडियो सामने आया
उधर, F-22 फाइटर जेट द्वारा दागी मिसाइल से गुब्बारे को मार गिराए जाने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो इंटरनेट में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह अमेरिकी फाइटर जेट ने चीनी गुब्बारे को मार गिराया।
Incredible HD footage of the Chinese surveillance balloon being shot down. pic.twitter.com/K1GxdcJuH1
— Graham Allen (@GrahamAllen_1) February 4, 2023
राष्ट्रपति बाइडन ने पायलटों को दी बधाई
इस घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हमने सफलतापूर्वक इसे मार गिराया है और मैं इसके लिए अपने पायलटों को बधाई देता हूं। बाइडन ने ही गुब्बारे को मार गिराने के मिशन को हरी झंडी दिखाई थी।
ये भी पढ़ें: