Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका: ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर डेल्टा विमान में लगी आग, इमरजेंसी स्लाइड्स से बाहर निकाले गए यात्री

    अमेरिका के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग के बारे में जानकारी मिलने पर विमान में सवार 282 यात्री बाल-बाल बच गए। यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए विमान से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है अटलांटा जाने वाली फ्लाइट रनवे के लिए रवाना ही हुई थी कि तभी दो इंजनों में से एक में आग लग गई।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 22 Apr 2025 08:18 AM (IST)
    Hero Image
    ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर डेल्टा विमान में लगी आग (फोटो-रायटर्स )

    एएनआई, फ्लोरिडा। अमेरिका के ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग के बारे में जानकारी मिलने पर विमान में सवार 282 यात्रियों को बचाया गया। यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड्स के जरिये विमान से बाहर निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार (स्थानीय समय) को ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयर लाइंस के एक विमान में आग लग गई, जिसके बाद यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए बाहर निकालना पड़ा।

    FAA ने शुरू की घटना की जांच

    बताया जा रहा है अटलांटा जाने वाली फ्लाइट रनवे के लिए रवाना ही हुई थी कि तभी दो इंजनों में से एक में आग लग गई। एफएए ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

    विमान में 282 यात्री सवार

    रिपोर्ट के अनुसार, विमान में 282 यात्री सवार थे, अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एयरलाइन ने कहा, जब विमान के दो इंजनों में से एक के टेलपाइप में आग की लपटें देखी गईं, तो डेल्टा फ्लाइट क्रू ने यात्री केबिन को खाली करने के लिए प्रक्रियाओं का पालन किया।

    यात्रियों ने किया एक-दूसरे का सहयोग

    एयरलाइन ने कहा कि हम अपने यात्रियों के सहयोग की सराहना करते हैं और इस अनुभव के लिए खेद व्यक्त करते हैं। सुरक्षा से ज़्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है, और डेल्टा की टीमें हमारे ग्राहकों को जल्द से जल्द उनके अंतिम डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगी।

    डेल्टा यात्रियों को दूसरे विमानों से उनके अंतिम डेस्टिनेशन तक ले जाएगा, जबकि रखरखाव दल उस विमान की जांच कर रहे हैं जिसमें आग लगी थी।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में लगी आग, पंख पर दिखीं आग की लपटें; सभी यात्री सुरक्षित