Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइवान के खिलाफ चीन की कार्रवाई का जवाब देना बेहद जरूरी, जानें किसने, क्‍यों और कहां दिया ड्रैगन के लिए ये दो टूक बयान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 03:49 PM (IST)

    चीन ताइवान के ऊपर से मिसाइलें लान्‍च कर रहा है। इसको देखते हुए अमेरिका ने कहा है कि चीन को इसका जवाब दिया जाना चाहिए। चीन ने ये भी कहा है कि यदि अब ऐसा नहीं किया गया तो फिर कहीं और कुछ हो जाएगा।

    Hero Image
    चीन को दिया जाना चाहिए करारा जवाब

    वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका ने कहा है कि चीन जिस तरह से ताइवान के ऊपर से मिसाइल लान्‍च कर रहा है उसका मुकाबला किए जाने की जरूरत है। ये बात अमेरिकी मिलिट्री कमांडर ने ने कही है। बता दें कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद चीन ने इस इलाके में अपनी सबसे बड़ी मिलिट्री ड्रिल को अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में अमेरिका की 7वें फ्लीट कमांडर वाइस एडमिरल कार्ल थामस ने सिंगापुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जिस रूट पर चीन अपनी बैलेस्टिक मिसाइल ताइवान की समुद्री जल सीमा में लान्‍च कर रहा है वो दशकों से दुनिया का सबसे बिजी शिप रूट बना हुआ हे। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि इस तरह की फायरिंग का मुकाबला किया जाना चाहिए और इसका जवाब दिया जाना चाहिए। उन्‍होंने ये भी कहा कि वो ये जानते हैं इस तरह से मिसाइल लान्‍च कर चीन ताइवान के खिलाफ गोरिल्‍ला युद्ध की शुरुआत कर चुका है।

    एडमिरल कार्ल थामस ने कहा कि ऐसे समय में यदि किसी ने जवाब नहीं दिया और हम चुप लगाकर बैठे रहे तो आगे कुछ और होगा। चीन का अंतरराष्‍ट्रीय समुद्री समा में ताइवान के ऊपर से मिसाइल लान्‍च करना पूरी तरह से अमान्‍य कार्रवाई है। ये एक शिपिंग लेन है जहां से शिप बिना किसी रोकटोक के आते और जाते हैं। आपको बता दें कि अमेरिका नौसेना की 7वीं फ्लीट जापान बेस्‍ड है और इसकी हर वक्‍त पेसेफिक में मौजूदगी बनी रहती है।

    गौरतलब है कि चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी ने इस माह में कईबैलेस्टिक मिसाइल ताइवान की समुद्री सीमा में लान्‍च की हैं। ये सीधी ताइवान की राजधानी ताइपे के ऊपर से होकर गुजरी हैं। कार्ल ने कहा कि ताइवान पर जिस तरह की कार्रवाई चीन कर रहा है ये ठीक वैसी ही है जैसी वो दक्षिण चीन सागर में करता आया है। यहां पर भी चीन अपनी दादागिरी चलाता आया है, जिसको रोकना जरूरी है। दक्षिण चीन सागर में चीन ने कृत्रिम द्वीप बनाकर अपने मिलिट्री बेस बनाए हैं। वो दूसरे देशों को डराता और धमकाता रहता है।  

    ये भी पढ़ें:- 

    जानिए कहां है चीन के Spy Ship Yuan Wang 5 की लेटेस्‍ट पाजीशन, क्‍यों है ड्रैगन के लिए ये इतना खास

    जर्मनी ने किस बात पर दिखाया यूरोपीयन यूनियन को ठेंगा, कर दी दो टूक न, जानें- क्‍या है पूरा मामला

    बदहाल पाकिस्‍तान में आम लोगों के ऊपर पड़ने वाली है महंगाई की मार, 233 रुपये प्रति लीटर होगी पेट्रोल की कीमत

    रूस-यूक्रेन युद्ध से क्‍यों बेहाल है जर्मनी और हिचकोले खा रहा है उद्योग जगत