Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Attacks On Iran: अमेरिकी हमले के बाद ईरान का आया पहला रिएक्शन, न्यूक्लियर प्लांट्स में हुई तबाही पर क्या बोला IRNA?

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 12:19 PM (IST)

    ईरानी न्यूक्लियर एनर्जी ऑर्गनाइजेशन (IRNA) ने अमेरिका के हमले के बाद अपना बयान जारी किया और कहा कि फोर्डो, नतांज और एस्फाहान की परमाणु ठिकानों पर हमला किया है लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि इससे (हमले से) उसका काम नहीं रोका जाएगा।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल-ईरान सैन्य संघर्ष (Us Attacks On Iran) में अमेरिका कूद पड़ा है। अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर बमबारी की है। आशंका जताई जा रही है कि तीनों परमाणु ठिकानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरानी न्यूक्लियर एनर्जी ऑर्गनाइजेशन (IRNA) ने अमेरिका के हमले के बाद अपना बयान जारी किया और कहा कि फोर्डो, नतांज और एस्फाहान की परमाणु ठिकानों पर हमला किया है लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि इससे (हमले से) उसका काम नहीं रोका जाएगा।

    ईरान की परमाणु संस्था (AEOI) ने रविवार को जानकारी दी थी कि अमेरिकी हमले से परमाणु ठिकानों पर किसी तरह का रेडिएशन लीक नहीं हुआ था। संगठन ने परमाणु कार्यक्रम को नेशनल इंडस्ट्री करार देते हुए कहा कि ईरान परमाणु विकास करता रहेगा।

    यह भी पढ़ें: फोर्डो, नतांज और इस्फाहान... टूट गया ईरान का परमाणु सपना! क्यों खास थे तीनों न्यूक्लियर प्लांट्स, जिसे US ने किया तबाह