Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, PM मोदी के सामने ट्रंप का एलान- भारत जाएगा 26/11 अटैक में शामिल तहव्वुर राणा

    मुंबई आतंकी हमले में शामिल तहव्वुर राणा भारत आएगा। यह एलान अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। पिछले महीने भारत ने कहा था कि वह राणा के शीघ्र प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है। ट्रंप के पदभार संभालते ही भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है। पाकिस्तानी मूल का तहव्वुर राणा कनाडाई नागरिक है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 14 Feb 2025 08:31 AM (IST)
    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप और तहव्वुर राणा। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, वाशिंगटन। दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल की है। 26/11 मुंबई हमले में शामिल तहव्वुर राणा भारत आएगा। उसके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही खुद उसके प्रत्यर्पण की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा कि हमारे प्रशासन ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल बेहद दुष्ट तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। राणा भारत में न्याय का सामना करना। बता दें कि पिछले 16 साल से भारतीय जांच एजेंसियों को तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का इंतजार था।

    हेडली से जुड़े तहव्वुर राणा के तार

    तहव्वुर राणा मूलरूप से पाकिस्तानी है। मगर बाद में उसने कनाडा की नागरिकता ले ली। मौजूदा समय में वह लॉस एंजिल्स के एक मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है। तहव्वुर राणा के संबंध पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से भी हैं। हेडली ही 26/11 मुंबई अटैक का मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।

    पीएम मोदी के सामने ट्रंप का बड़ा एलान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ही ट्रंप ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का एलान किया है। ट्रंप ने कहा कि आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक और मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक को भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दे दी है। वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है।

    सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका याचिका

    जनवरी में राणा ने अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। हालांकि कोर्ट ने उसकी समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी।

    जब 60 घंटे आतंकियों ने मुंबई को दहलाया

    26 नवंबर 2008 को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इसे अंजाम 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने दिया था। सभी आतंकी अरब सागर के रास्ते मुबंई में दाखिल हुए थे। मुंबई में घुसने के बाद इन्होंने एक रेलवे स्टेशन, एक यहूदी केंद्र और दो होटलों को निशाना बनाया। लगभग 60 घंटों तक मुंबई आतंक के साये में रही। इन हमलों में 166 लोगों की जान गई थी।

    मुंबई हमलों से पूरी दुनिया दहल गई थी। यहां तक कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की नौबत भी आ गई थी। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सिर्फ आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा था। 2012 में उसे पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई।

    यह भी पढ़ें: रूस को जी-7 में फिर शामिल किया जाना चाहिए, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान

    यह भी पढ़ें:  'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एकसाथ', साझा प्रेस क्रांफ्रेंस में बोले पीएम मोदी