PM Modi US Visit: 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एकसाथ', साझा प्रेस क्रांफ्रेंस में बोले पीएम मोदी
PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए हैं। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। हाल के दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप ने कई फैसले भी लिए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं। भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात पीएम मोदी वॉशिंगटन पहुंचे। आज पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (PM Modi And Donald Trump Meeting) के बीच द्विपक्षीय बैठक की।
राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी के आगमन के तुरंत बाद व्हाइट हाउस पहुंचे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया ट्रंप का आभार
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर एमएजीए के बारे में बात करते हैं। भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी संदर्भ में एमआईजीए में अनुवाद होता है। और साथ में, भारत-अमेरिका के बीच समृद्धि के लिए मेगा साझेदारी है।
PM Narendra Modi tweets, "President Trump often talks about MAGA. In India, we are working towards a Viksit Bharat, which in the American context translates into MIGA. And together, the India-USA have a MEGA partnership for prosperity." pic.twitter.com/w0o70KrJWI
— ANI (@ANI) February 14, 2025
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमान बेचेगा
ट्रंप ने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस साल की शुरुआत में, हम भारत में सैन्य बिक्री को कई अरब डॉलर तक बढ़ाएंगे। हम अंततः भारत को एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं।"
PM Modi US Visit आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका एकसाथ- पीएम
साझा प्रेस क्रांफ्रेंस में बोले पीएम मोदी कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एक साथ खड़े रहेंगे। हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले अपराधी को अब भारत के हवाले करने का निर्णय किया है। भारत की अदालतें उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी।
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (यूएसए): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एक साथ खड़े रहेंगे। हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में नरसंहार… https://t.co/rX6OtIXbh9 pic.twitter.com/klQfnsNZQF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
मेक इंडिया ग्रेट अगेन' यानि 'MIGA'- प्रेस कांफ्रेंस में बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो MAGA - मेक अमेरिका ग्रेट अगेन से परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं। अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन यानि MIGA है। जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानि MAGA प्लस MIGA, तब बन जाता है –“मेगा” पार्ट्नर्शिप फॉर प्रोस्पेरिटी और यही मेगा हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कॉप देती है।
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (यूएसए): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रम्प के मोटो MAGA - 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' से परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं।… pic.twitter.com/ExdrVrPplr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
PM Modi US Visit पीएम मोदी ने ट्रंप के आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद किया
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त करता हूं। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है और उसे जीवंत बनाया है। जिस उत्साह से उनके पहले कार्यकाल के दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, वही उत्साह, वही ऊर्जा मैंने आज भी महसूस किया।
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (यूएसए): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबसे पहले मैं अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त करता हूं। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है और उसे जीवंत बनाया है। जिस… pic.twitter.com/SJwwMp1D27
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
PM Modi US Visit पीएम मोदी और ट्रंप ने ऊर्जा को लेकर अहम समझौते पर किए साइन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मैं ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर भी पहुंचे, जो यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस का अग्रणी आपूर्तिकर्ता बने, उम्मीद है कि नंबर 1 आपूर्तिकर्ता बने। अमेरिकी परमाणु उद्योग के लिए अभूतपूर्व विकास में, भारत अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी का स्वागत करने के लिए कानूनों में सुधार भी कर रहा है, जो भारतीय बाजार में उच्चतम स्तर पर है।
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा," प्रधानमंत्री और मैं ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर भी पहुंचे, जो यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस का अग्रणी आपूर्तिकर्ता बने, उम्मीद है कि नंबर 1 आपूर्तिकर्ता बने। अमेरिकी परमाणु उद्योग… pic.twitter.com/eeYeN3pie1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि 'तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक (तहव्वुर राणा) और दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि उसे भारत में न्याय का सामना करना पड़े। वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है।
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा," मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक (तहव्वुर राणा) और दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि उसे भारत… pic.twitter.com/70nxzkrCVP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच एक विशेष बंधन- ट्रंप
सयुक्त बयान के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। हम यहां और भारत में भी काफी समय बिताते हैं। हमने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी... यह एक अविश्वसनीय समय था। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष बंधन है। आज, प्रधानमंत्री और मैं संबंधों को और मजबूत करने के लिए रूपरेखा की घोषणा कर रहे हैं।
#WATCH अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, " मैं व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। हम यहां और भारत में भी काफी समय बिताते हैं। हमने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी... यह एक अविश्वसनीय समय था। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े… pic.twitter.com/Cj2eRXeLRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी
क्या भारत रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में भूमिका निभा सकता है? के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहाँ तक रूस-यूक्रेन विवाद का सवाल है, मुझे बहुत खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति बहाली के लिए पहल की है और राष्ट्रपति पुतिन से फ़ोन पर बात की है। दुनिया की सोच रही है कि भारत तटस्थ देश है भारत तटस्थ नहीं है भारत का अपना एक पक्ष है और भारत का पक्ष है शांति। मैंने राष्ट्रपति पुतिन को उनकी मौजूदगी में मीडिया के सामने कहा था कि ये समय युद्ध का नहीं है...समस्याओं का समाधान युद्ध के मैदानों में नहीं निकलता है वो टैबल पर चर्चा करके ही निकलता है।
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (यूएसए): क्या भारत रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में भूमिका निभा सकता है? के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," जहाँ तक रूस-यूक्रेन विवाद का सवाल है, मुझे बहुत खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति बहाली के लिए पहल की है और राष्ट्रपति पुतिन से… pic.twitter.com/il2gvQv6UR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
पीएम मोदी बोले- भारत के हितों को सर्वोच्च रखना, सौभाग्य की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस बात की सराहना करता हूं कि वह (राष्ट्रपति ट्रंप) हमेशा राष्ट्रीय हित (अमेरिका के) को सर्वोच्च रखते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की तरह, मुझे भी भारत के हितों को सर्वोच्च रखते हुए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
#WATCH वाशिंगटन, डी.सी. (यूएसए): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस बात की सराहना करता हूं कि वह (राष्ट्रपति ट्रंप) हमेशा राष्ट्रीय हित (अमेरिका के) को सर्वोच्च रखते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की तरह, मुझे भी भारत के हितों को सर्वोच्च रखते हुए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात… pic.twitter.com/z9PZFbPoxb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
पीएम मोदी बोले- एक बार फिर ट्रंप के साथ काम करने का अवसर मिला है
पीएम मोदी ने कहा कि आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर मुझे खुशी हो रही है, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको बधाई देता हूं...भारत के लोगों ने मुझे तीसरी बार प्रधान मंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया...इस कार्यकाल में, मुझे अगले 4 वर्षों के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का अवसर मिला है, और यह बहुत खुशी की बात है...मैं आपके पहले कार्यकाल में आपके साथ काम करने के अपने पिछले अनुभव से कह सकता हूं, हम उसी बंधन, समान विश्वास और समान उत्साह के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।
#WATCH | During meeting with US President Donald Trump at the White House, Prime Minister Narendra Modi says, " I am delighted to see you back in the White House I congratulate you on behalf of 140 crore people of India...people of India gave me an opportunity to serve as PM for… pic.twitter.com/PEXKB4A6VB
— ANI (@ANI) February 13, 2025
PM Modi US Visit ट्रंप बोले- हम दोस्त हैं और हम इसी तरह बने रहेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किसी भी चीज से अधिक, हम (पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप) में महान एकता है, हमारे बीच महान मित्रता है - वह और मैं और हमारे देश। मुझे लगता है कि यह केवल करीब आने वाला है। लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम देशों के रूप में एकजुट रहें। हम दोस्त हैं और हम इसी तरह बने रहेंगे।
#WATCH | Washington, DC: US President Donald Trump says, "More than anything else, we (PM Modi and US President Trump) have great unity, we have great friendship - he & I and our countries. I think it's only going to get closer. But it's very important that we remain united as… pic.twitter.com/OS5bojvNns
— ANI (@ANI) February 13, 2025
PM Modi US Visit ट्रंप ने कहा- मोदी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात
व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात है। वे लंबे समय से मेरे अच्छे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हमने अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान इस संबंध को बनाए रखा...हमने अभी फिर से शुरुआत की है। मुझे लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं। नंबर 1-यह है कि वे हमारे बहुत सारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं। हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है। उन्हें इसकी आवश्यकता है, और हमारे पास यह है। हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं। हम कई चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं। लेकिन आपसे मिलना वास्तव में सम्मान की बात है, आप लंबे समय से मेरे मित्र हैं। शानदार काम करने के लिए बधाई।
PM Modi US Visit पीएम मोदी ट्रंप को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे आप सबसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। मैं आपको आपके भव्य विजय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और बहुत शुभकामनाएं देता हूं। ये बहुत सुखद सहयोग हैं कि भारत की जनता ने 60 साल के बाद किसी पीएम को तीसरी बार लगातार देश की सेवा करने का अवसर दिया है और मेरे लिए खुशी की बात है कि मुझे इस कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फिर एक बार कार्य करने का अवसर मिला है।
पीएम मोदी का ट्रंप ने किया स्वागत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
(सोर्स: डैन स्कैविनो, व्हाइट हाउस अकाउंट/X) pic.twitter.com/S25OyTCUbr
व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस पहुंचे।
PM Modi US Visit थोड़ी देर में होगी मोदी-ट्रंप की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। 20 जनवरी, 2025 को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी।
ट्रंप ने भारत को लेकर कही ये बात
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ लगाने के अपने इरादे के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत में लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ हैं।
एलन मस्क से मिलने के बाद पीएम मोदी का ट्वीट
एलन मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा कि वाशिंगटन डीसी में एलन के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके बारे में वह भावुक हैं, जैसे कि अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार। मैंने सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की।Had a very good meeting with @elonmusk in Washington DC. We discussed various issues, including those he is passionate about such as space, mobility, technology and innovation. I talked about India’s efforts towards reform and furthering ‘Minimum Government, Maximum Governance.’ pic.twitter.com/tNgnaJJHs2
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
ब्लेयर हाउस से निकले मस्क
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक समाप्त होने के बाद वाशिंगटन डीसी स्थित ब्लेयर हाउस से रवाना होते हुए।
#WATCH | Tesla CEO Elon Musk leaves from Blair House in Washington, DC, after his bilateral meeting with PM Narendra Modi concludes. pic.twitter.com/zv72CrPzeg
— ANI (@ANI) February 13, 2025
ब्लेयर हाउस के बाहर लगे भारत माता की जय के नारे
वाशिंगटन डीसी में ब्लेयर हाउस के बाहर भारतीय समुदाय के लोग एकत्रित हुए और वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए; साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी नारे लगाए। प्रधानमंत्री अमेरिका की अपनी इस यात्रा के दौरान ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं।
#WATCH | Members of the Indian diaspora gather outside Blair House in Washington, DC and raise slogans of 'Vande Mataram and 'Bharat Mata ki jai'; also raise slogans for PM Modi.
— ANI (@ANI) February 13, 2025
The Prime Minister is staying at Blair House during this visit to the US. pic.twitter.com/6idWlkVRmX
एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ अच्छी मुलाकात: PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। वह हमेशा भारत के अच्छे मित्र रहे हैं। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है।"
PM Narendra Modi tweets, "Had a fruitful meeting with NSA Mike Waltz. He has always been a great friend of India. Defence, technology and security are important aspects of India-USA ties and we had a wonderful discussion around these issues. There is strong potential for… pic.twitter.com/3zPwTEdkbX
— ANI (@ANI) February 13, 2025
एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक चल रही है।
#WATCH | The bilateral meeting between PM Narendra Modi and Tesla CEO Elon Musk is underway at Blair House in Washington, DC.
— ANI (@ANI) February 13, 2025
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/74pq4q1FRd
पीएम मोदी और एलन मस्क की हुई मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लेयर हाउस में एलन मस्क से मुलाकात की।
#UPDATE | The bilateral meeting between PM Narendra Modi and Tesla CEO Elon Musk begins at Blair House in Washington, DC. https://t.co/pGYSFcoWbC
— ANI (@ANI) February 13, 2025
व्हाइट हाउस में होगी पीएम और ट्रंप की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच ट्रेड, टैरिफ समेत कई अन्य मुद्दों पर बात होने की संभावना है।
पीएम मोदी और अमेरिकी NSA की हुई मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी बैठक में शामिल हैं।
#WATCH | The bilateral meeting between PM Narendra Modi and US National Security Advisor Michael Waltz begins at Blair House in Washington, DC.
— ANI (@ANI) February 13, 2025
EAM Dr S Jaishankar and NSA Ajit Doval are also in the meeting.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/zG83CwKC6c
ट्रंप करेंगे पीएम मोदी की मेजबानी
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आज राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री मोदी की आधिकारिक कार्य यात्रा की मेज़बानी करेंगे। इसमें द्विपक्षीय बैठक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और रात्रिभोज शामिल होगा। राष्ट्रपति ट्रंप को प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों और अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के उनके रिकॉर्ड पर गर्व है। वह हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत बनाने के लिए तत्पर हैं।"
देर रात होगी पीएम और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात गुरुवार देर रात व्हाइट हाउस में होगी।
ट्रंप से पहले इन लोगों से मिले पीएम मोदी
गुरुवार को देर शाम व्हाईट हाउस में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होनी है। इससे पहले वाशिंगटन पहुंचने पर सबसे पहले पीएम मोदी की खुफिया विभाग प्रमुख तुसली गबार्ड से मुलाकात हुई।