UNGA के अध्यक्ष का दो दिवसीय भारत दौरा कल से, उपराष्ट्रपति समेत कई शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश सचिव विनय क्वात्रा के साथ मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में वह महासभा में जारी मुद्दे पर जोर देंगे ।

संयुक्त राष्ट्र, एजेंसी। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद रविवार और सोमवार को भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात में वह संयुक्त राष्ट्र निकाय और विश्व संगठन के साथ भारत की भूमिका पर जोर देंगे। शाहिद मालदीव के विदेश मंत्री भी हैं।
शाहिद ताजिकिस्तान से भारत आ रहे हैं। मालदीव के विदेश मंत्री रहे शाहिद पिछले साल जुलाई में भारत आए हुए थे। उस यात्रा के दौरान उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
शाहिद ने यूएनजीए की भूमिका को और अधिक बढ़ाया
वहीं, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पद के लिए शाहिद की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। शाहिद अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में तेजी से उभरे हैं। उनके कार्यकाल ने यूएनजीए की भूमिका को और अधिक बढ़ाया है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश सचिव विनय क्वात्रा के साथ होगी मुलाकात
भारत यात्रा के दौरान शाहिद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश सचिव विनय क्वात्रा के साथ मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में वह महासभा में जारी मुद्दे पर जोर देंगे।
इसके अलावा यूएनजीए अध्यक्ष भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक शोंबी शार्प से भी मिलेंगे और संयुक्त राष्ट्र कंट्री टीम के साथ बातचीत करेंगे।
शाहिद के एक वर्ष का कार्यकाल अगले महीने होने जा रहा है पूरा
शाहिद के साथ उनके कार्यालय का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। उनके दौरे का खर्च भारत सरकार और यूएनजीए अध्यक्ष कार्यालय ट्रस्ट कोष संयुक्त रूप से वहन करेगा। महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में शाहिद के एक वर्ष का कार्यकाल अगले महीने पूरा होने जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।