Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहलगाम आतंकी हमला बर्दाश्त नहीं', UN चीफ ने पाकिस्तान की लगाई क्लास; युद्ध को लेकर कही ये बात

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई सालों में सबसे ज्यादा है। मैं दोनों देशो की सरकारों और लोगों तथा संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में उनके महत्वपूर्ण योगदान का बहुत सम्मान करता हूं और उनका बहुत आभारी हूं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 05 May 2025 09:48 PM (IST)
    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने की दोनों देशों से शांति की अपील।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए मोदी सरकार लगातार प्लान बना रही है। पाकिस्तान को डर है कि भारत की सेना कभी भी उस पर हमला कर सकती है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका पर चिंता जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा,"भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई सालों में सबसे ज्यादा है। मैं दोनों देशों की सरकारों और लोगों तथा संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में उनके महत्वपूर्ण योगदान का बहुत सम्मान करता हूं और उनका बहुत आभारी हूं, इसलिए मुझे यह देखकर दुख होता है कि दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ चुके हैं।"

    जिम्मेदार लोगों को सजा मिलने की जरूरत:  एंटोनियो गुटेरेस 

    उन्होंने आगे कहा कि मैं एक बार फिर उस (पहलगाम) हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय और कानूनी तरीकों से न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

    उन्होंने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र किसी भी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है जो तनाव कम करने, कूटनीति और शांति के लिए नए सिरे से प्रतिबद्धता को बढ़ावा देता है।

    बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोश नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी।  इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए। 

    वहीं, मोदी सरकार ने भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दी है। बता दें कि पीएम मोदी लगातार भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: 1971 के बाद पहली बार WAR की आशंका! आम जनता को युद्ध के लिए तैयार करने की कवायद तेज