Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडन से की मुलाकात, US ने की सैन्य सहायता की घोषणा

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। यूक्रेन-रूस युद्ध की शुरुआत के बाद से अपनी पहली विदेश यात्रा पर बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की अमेरिका पहुंचे जहां व्हाइट हाउस में स्वागत किया गया।

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 22 Dec 2022 03:24 AM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से की मुलाकात।

    वाशिंगटन, एएनआइ। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। यूक्रेन-रूस युद्ध की शुरुआत के बाद से अपनी पहली विदेश यात्रा पर बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की अमेरिका पहुंचे, जहां व्हाइट हाउस में स्वागत किया गया। बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेलेंस्की की पहली विदेश यात्रा

    बता दें कि फरवरी में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस यूएस कैपिटल में बुधवार रात कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के संबोधन में भाग लेंगी। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस यात्रा के हिस्से के रूप में रक्षा विभाग (DoD) ने यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सहायता में 1.85 बिलियन डालर की घोषणा की। 

    बाइडन और जेलेंस्की के बीच कई मुद्दों पर चर्चा

    इस दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि विश्वास करना मुश्किल है कि इस क्रूर युद्ध के 300 दिनों के दौरान पुतिन ने निर्दोष यूक्रेनी लोगों पर हमला डराने के अलावा किसी अन्य कारण से नहीं किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा, 'मैं अमेरिकी कांग्रेस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद अध्यक्ष महोदय। धन्यवाद द्विदलीय समर्थन, कांग्रेस को धन्यवाद और हमारे सामान्य लोगों से आपके सामान्य लोगों और अमेरिकियों को धन्यवाद।'

    जेलेंस्की ने कहा, 'मैं यूक्रेन की लचीलापन और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए बातचीत की एक श्रृंखला आयोजित करूंगा। विशेष रूप से, हम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ यूक्रेन और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करेंगे।'

    ये भी पढ़ें: भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे स्टार्टअप, 2030 तक जीडीपी में इनकी हिस्सेदारी 30% होगी

    ये भी पढ़ें: Fact Check: 2000 रुपये के नोटों के चलन में आ रही गिरावट लेकिन एक जनवरी 2023 से इसे बंद कर 1000 के नए नोट जारी होने का दावा अफवाह