ट्रंप ने रूस-यूक्रेन को दिया अल्टीमेटम तो बदल गए जेलेंस्की के सुर, बोले- जल्द से जल्द चाहते हैं शांति
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश जल्द से जल्द शांति चाहता है और इसके लिए वे अपने साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं। ट्रंप द्वारा दिए गए बयान के बाद जेलेंस्की ने यह भी कहा कि वे रूस के साथ शांति के लिए कदम उठा रहे हैं। इस समय अमेरिका और रूस के बीच सऊदी अरब में वार्ता की तैयारी हो रही है।
एएनआई, कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश जल्द से जल्द शांति चाहता है। इसके लिए उनका देश अमेरिका समेत अपने साझेदरों के साथ निरंतर काम कर रहा है।
जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की ने उन्हें पत्र लिखकर बताया है कि उनका देश वार्ता की मेज पर आने और खनिजों एवं सुरक्षा संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। जबकि ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए रूस पर प्रतिबंध और शुल्क लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
"Based on the fact that Russia is absolutely 'pounding' Ukraine on the battlefield right now, I am strongly considering large scale Banking Sanctions, Sanctions, and Tariffs on Russia until a Cease Fire and FINAL SETTLEMENT AGREEMENT ON PEACE IS REACHED. To Russia and Ukraine,… pic.twitter.com/kwrfbaQw4d
— President Donald J. Trump (@POTUS) March 7, 2025
जलेंस्की ने कहा- शांति चाहते हैं
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रूस के साथ शांति के लिए अपने साझेदारों के साथ बहुत काम किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम उन साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं, जो शांति चाहते हैं। हम आवश्यक कदमों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम यूरोप में अमेरिका के साथ और सऊदी अरब में एक बैठक की तैयारी कर रहे हैं।"
We continue working with partners who seek peace just as we do, focusing on the necessary steps. Next week, there will be a lot of work here in Europe, with the U.S., and in Saudi Arabia – we are preparing a meeting to accelerate peace and strengthen the foundations of security.… pic.twitter.com/RDoGpHNwUl
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 7, 2025
बता दें कि यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और रूस के बीच पहले दौर की वार्ता सऊदी अरब में हुई थी। हालांकि इसमें यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया था। व्हाइट हाउस में पिछले सप्ताह ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई थी। इसके बाद ट्रंप ने यूक्रेन के लिए सभी अमेरिकी सैन्य सहायता पर रोक लगा दी थी। इस कदम को यूक्रेन पर दबाव बनाने के रूप में देखा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।