Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टवीटर बताएगा आखिर क्यूं दिख रहा This Tweet is unavailable का मैसेज

    By Vinay TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jul 2019 12:53 PM (IST)

    ट्वीटर की ओर से अब इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि आखिर किसी मैसेज को क्यों हटाया गया। ...और पढ़ें

    टवीटर बताएगा आखिर क्यूं दिख रहा This Tweet is unavailable का मैसेज

    नई दिल्ली, आइएएनएस। यदि आप ट्वीटर पर एक्टिव है तो कई बार आपने भी देखा होगा कि जब आप किसी का ट्वीट देखना चाहते हैं और आप वहां जाकर उसे देखने की कोशिश करते हैं तो आपको वहां पर आपको एक मैसेज दिखाई देता है। इस मैसेज में ये लिखा होता है कि ये ट्वीटर अब उपलब्ध नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्वीटर पर आपकी बातचीत के कुछ ट्वीट क्यों गायब हो गए हैं, अब जल्द ही इसकी जानकारी आप प्राप्त कर सकेंगे। माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफॉर्म ट्वीटर अब जल्द ही अपने नोटिस ‘दिस ट्वीट इस अनअवेलेबल’ पर काम करने जा रहा है।

    ट्वीटर के यूजर्स को अभी ट्वीट डिलीट होने पर यह मैसेज नजर आता है। अब कंपनी की ओर से कहा गया है कि कुछ सप्ताह के अंदर यह समस्या सुधार ली जाएगी। अब अगर आपका ट्वीट गायब होता है तो केवल आपको अनअवेलेबल का मैसज नहीं मिलेगा, बल्कि उसके साथ पर्याप्त कारण बताया जाएगा कि क्यों आपका ट्वीट डिलीट किया गया है। ट्विटर की ओर से एक अधिकारी कायव बेयपोर ने यह जानकारी दी है।

    अभी तक ये होता है कि कई लोग कुछ गलत ट्वीट कर देते हैं तो वो खुद ही उसको डिलीट कर देते हैं, उसके बाद बाकी किसी को ये ट्वीट नहीं दिखाई देता है, सिर्फ अनअवेलेबल का मैसेज दिखाई देता है। अब नई व्यवस्था के तहत जिस ट्वीट के लिए ये मैसेज होगा उसके लिए वहां कारण भी लिखा नजर आएगा कि इस ट्वीट को क्यूं डिलीट किया गया।