Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: 'मैंने 6 नहीं 7 युद्ध रुकवा दिए...', ट्रंप से मिलने के बाद क्यों गदगद हो उठे जेलेंस्की?

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ उनकी त्रिपक्षीय बैठक हो सकती है। उन्होंने जेलेंस्की को यूक्रेन की सुरक्षा का आश्वासन दिया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सात युद्ध रुकवाए हैं और रूस एक शक्तिशाली देश है। जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ वार्ता को यूरोप के सबसे घातक युद्ध को समाप्त कराने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:23 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप ने जेलेंस्की को यह आश्वासन दिया है कि यूक्रेन, अमेरिका के साथ खड़ा है।(फाइल फोटो)

    डिजिटल  डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि युद्ध के बीच व्लादिमीर पुतिन, वोलोदिमीर जेलेंस्की और वो तीनों एक साथ बैठक कर सकते हैं। वहीं, ट्रंप ने जेलेंस्की को यह आश्वासन दिया है कि यूक्रेन, अमेरिका के साथ खड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को फॉक्स न्यूज से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने सात युद्ध रुकवा दिए। उन्होंने आगे कहा कि रूस एक पावरफुल देश है। वहीं, रूस एक बहुत बड़ा देश है। यूक्रेन को एक ऐसे देश से युद्ध नहीं करना चाहिए जिसका आकार उससे 10 गुणा बड़ा हो।

    ट्रंप ने किया यूक्रेन को सुरक्षा देने का वादा

    बता दें कि जेलेंस्की सहित यूरोपियन यूनियन में शामिल कई देशों के नेताओं ने ट्रंप से मुलाकात की है। यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी कीव के लिए सुरक्षा गारंटी का ट्रंप से वादा सुनकर उत्साहित हैं। यह साढ़े तीन वर्ष से जारी यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में मदद कर सकता है। ट्रंप के वादे के बाद अब पूरा फोकस सुरक्षा गारंटी पर है।

    हालांकि अब भी कई प्रश्न अनुत्तरित हैं। जैसे इस मुद्दे पर रूस का कैसा सहयोग रहेगा।जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ वार्ता को 80 वर्षों में यूरोप के सबसे घातक युद्ध को समाप्त कराने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और कहा कि आने वाले हफ्तों में रूस के व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ त्रिपक्षीय बैठक की राह प्रशस्त होगी।

    उन्होंने मंगलवार को बताया कि उनके अधिकारियों ने सुरक्षा गारंटी पर काम शुरू कर दिया है। इसे 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि यूक्रेन के लिए यूरोपीय फं¨डग के जरिये अमेरिका से 90 अरब डालर के हथियार खरीदने की योजना है। इससे पहले ट्रंप के साथ वार्ता में जेलेंस्की ने यूक्रेन में शांति की इच्छा जताई और इसके लिए पुतिन से सीधे वार्ता को जरूरी बताया।

    जबकि ट्रंप ने कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए होने वाले किसी भी समझौते में यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी में अमेरिका मदद करेगा। पुतिन भी युद्ध नहीं चाहते हैं, इसलिए यूक्रेन में युद्ध खत्म होने की बेहतर संभावना है। सब ठीक रहा तो त्रिपक्षीय (पुतिन-ट्रंप-जेलेंस्की) वार्ता होगी।

    उन्होंने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की के बीच आमने-सामने की बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई है। जबकि जर्मन चांसलर ने ट्रंप को इस बात का श्रेय दिया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति को अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ बैठक के लिए राजी किया। यह मुलाकात अगले दो हफ्ते में हो सकती है।

    इधर, यूक्रेन के मुद्दे पर नाटो की बुधवार को बैठक होगी। नाटो अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप-पुतिन की मीटिंग के बाद भारत ने उठाया ये बाद कदम, टेक्सटाइल इंडस्ट्री को मिली बड़ी छूट