1 मिलियन डॉलर में ट्रंप लाए अपना Gold Card... कॉरपोरेट गोल्ड कार्ड से कितना अलग, क्या है फर्क?
डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीजा प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसमें व्यक्तियों के लिए एक मिलियन डॉलर और कॉर्पोरेशनों के लिए 2 मिलियन डॉलर की फीस तय की गई है। ट्रंप ने कहा कि इससे अमेरिका अरबों डॉलर जुटाने में सफल होगा जिससे टैक्स कम होंगे और देश में अच्छे काम होंगे। ट्रंप गोल्ड कार्ड की डिजाइन क्रेडिट कार्ड जैसी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीजा प्रोग्राम के लिए एक आधिकारिक ऑर्डर पर साइन किया है। यूएस राष्ट्रपति द्वारा जारी किए गए नए प्रोग्राम में लोगों के लिए एक मिलियन डॉलर और व्यवसाय के लिए करीब 2 मिलियन डॉलर की फीस की रकम तय की गई है।
इस प्रोग्राम के लॉन्च के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी बात रखी। उन्होंने दावा किया कि यह एक बहुत सफल प्रोग्राम होने जा रहा है। इससे अमेरिका अरबों डॉलर रुपये जुटाने मदद पाएगा। इन पैसों से अमेरिकी लोगों के टैक्स कम होंगे और देश में अन्य अच्छे काम भी होंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कहा कि आज हमें यह घोषणा करते हुए खुशी मिल रही है, द ट्रंप गोल्ड कार्ड लॉन्च किया जा रहा है। यह कार्ज व्यक्तिगत लोगों के लिए एक मिलियन डॉलर और कॉरपोरेशनों के लिए 2 मिलियन डॉलर में उपलब्ध होगा। बहुत लंबे समय तक हमारे देश में लाखों अवैध प्रवासियों ने प्रवेश किया है और हमारी इमिग्रेशन सिस्टम पूरी तरीके से टूट चुकी है।
कैसा दिखता है ट्रंप गोल्ड कार्ड?
बता दें कि ट्रंप गोल्ड कार्ड की तस्वीर भी सामने आई है। कार्ड की डिजाइन किसी खास क्रेडिट कार्ड जैसी नजर आती है। इसको गोल्डेन कलर से डिजाइन किया गया है। इसपर ट्रंप की तस्वीर, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और अमेरिकी झंडा को बनाया गया है। इसपर ट्रंप गोल्ड कार्ड लिखा है।
वहीं, प्लैटिनम कार्ड का डिजाइन अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, वेबसाइट आवेदकों को तुरंत प्रतीक्षा सूची में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं, आवेदकों से पहले आओ और पहले पाओ की सुविधा दी जा रही है।
बता दें कि इस कार्यक्रम के अनुसार, गोल्ड कार्ड, डीएचएच की मंजूरी के अधीन EB-1 या EB-2 वीजा श्रेणियों के तहत वैध स्थायी निवासी का दर्जा प्रदान करता है। इससे प्राप्तकर्ता अमेरिकी नागरिकता के रास्ते पर आ जाएंगे। हालांकि, अधिकारियों ने नागरिकता प्राप्त करने की सटीक समय सीमा निर्धारित नहीं की है।
ट्रंप कॉरपोरेट गोल्ड कार्ड क्या है?
कारपोरेट गोल्ड कार्ड कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को प्रायोजित करने की अनुमति देता है। इसके लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों को एक गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करना होगा, जो अनुमानित $15,000 के करीब है। इसका भुगतान आवश्यक है। इसके साथ ही होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) की जांच से गुजरना होगा। इसके बाद 2 मिलियन डॉलर का योगदान देना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।