Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गॉड ब्लेस अमेरिका', इजरायली न्यूज चैनल में Trump की जीत का जश्न, खबर पढ़कर चीयर्स करने लगे एंकर; VIDEO

    US Election Result 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप (Trump won presidential election) की जीत पर इजरायल में जश्न का माहौल है। इजरायल के एक न्यूज चैनल 14 न्यूज का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है चुनाव में ट्रंप को मिली बढ़त की जानकारी मिलने पर चैनल के एंकर और पैनलिस्ट्स जश्न मनाते दिख रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 06 Nov 2024 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत पर इजरायल में मनाई जा रही खुशी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Election Result। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Trump won presidential election) की जीत हुई है। दुनियाभर से ट्रंप को जीत की शुभकामनाएं मिल रही है। इसी बीच हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल ने ट्रंप की जीत पर खुशी मनाई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल में मनाए जा रहे ट्रंप की जीत का जश्न

    इजरायल के एक न्यूज चैनल 14 न्यूज का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है चुनाव में ट्रंप को मिली बढ़त की जानकारी मिलने पर चैनल के एंकर और पैनलिस्ट्स जश्न मनाते दिख रहे हैं।

    जैसी ही चुनावी नतीजों से संकेत मिले की ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे, वैसे ही एकंर खुशी में 'गॉड ब्लेस अमेरिका' कहते दिख रहे हैं। ट्रंप की जीत को इजरायल। अपनी जीत की तरह सेलिब्रेट करने में जुटा है। 

    पीएम मोदी ने दी ट्रंप को जीत की बधाई 

    पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। पीएम ने कहा, ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को और आगे बढ़ाने की बात करुंगा।

    धन्यवाद अमेरिका: ट्रंप 

    राष्ट्रपति चुनाव में बहुमत मिलने के बाद ट्रंप ने देश के नाम संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि मेरा सभी को धन्यवाद, अब हम देश को मजबूत करेंगे।

    यह भी पढ़ें: US Election Result 2024 LIVE: 'शक्ति के जरिए शांति स्थापित होगी', ट्रंप की जीत के बाद और क्या बोले जेलेंस्की