US Election Result 2024 LIVE: ट्रंप की जीत पर क्या बोल रहे दुनियाभर के नेता, ईरान और चीन का भी आया रिएक्शन
US Election Result 2024 LIVE: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत पा लिया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस से स्विंग स्टेट्स में भी आगे चल रहे हैं।

US Election Result 2024 LIVE: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिल गया है और उन्होंने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ी मात दी है। ट्रंप ने ना सिर्फ इलेक्टोरल वोट में बहुमत पाया है बल्कि सभी सातों स्विंग स्टेट्स में भी आगे चल रहे हैं।
ट्रंप की जीत पर चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान आया है। चीन ने ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए कहा,"चीन अमेरिका के साथ परस्पर सम्मान के आधार पर काम करना जारी रखेगा। साथ ही चीन की नीतियां अमेरिका को लेकर पहले जैसी ही रहेंगी।"
ईरान सरकार की स्पोक्सपर्सन फतेमेह मोहजेरानी ने ट्रंप की जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से कोई खास बदलाव नहीं आएगा और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हैं. हमारे लोगों की आजीविका पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लकिन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत बहुमत हासिल कर ली है। इसी के ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने वाले हैं। बतौर रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप का यह तीसरा चुनाव था। ट्रंप, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले अमेरिका के इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति होंगे। दरअसल, 20 जनवरी को जब ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे तो उनकी उम्र 78 साल 221 दिन होगी।
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने ट्रंप को जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा,"ट्रंप को जीत के लिए बधाई। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूं।
कमला हैरिस को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"
रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में 51-42 के साथ बहुमत हासिल कर ली है। सीनेट में 100 सीटें हैं। ट्रंप समर्थित उम्मीदवार बर्नी मोरेनो और जिम जस्टिस ने महत्वपूर्ण सीटें जीतीं।
डोनाल्ड ट्रंप ने विस्कॉन्सिन जैसे महत्वपूर्ण राज्य में जीत हासिल की। विस्कॉन्सिन में जीत के साथ ही ट्रम्प को 10 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए। 2016 में, उन्होंने एक करीबी मुकाबले में विस्कॉन्सिन जीता था। साल 2020 में ट्रंप को इस राज्य में हार का सामना करना पड़ा था।
ट्रंप की जीत पर रूस की ओर से आधिकारिक बयान आया है। रूसी अधिकारियों की ओर से कहा गया फिलहाल बधाई देने का कोई ईरादा नहीं है।
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है।
उन्होंने एक्स पर लिखा," मेरी और इटली सरकार की ओर से अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मेरी हार्दिक बधाई। इटली और अमेरिका के बीच बहन जैसा रिश्ता है। दोनों देशों का रिश्ता अटूट है।दोनों देश साझा मूल्यों और ऐतिहासिक मित्रता से जुड़े हुए हैं।"
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा,"
मुझे सितंबर में हुई राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी शानदार बैठक याद आती है, जब हमने यूक्रेन और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी, जीत की योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को खत्म करने के उपाय पर विस्तार से चर्चा की थी।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे कहा,मैं अंतरराष्ट्रीय मामलों में शक्ति के माध्यम से शांति दृष्टिकोण के प्रति राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. यह बिल्कुल वही सिद्धांत है, जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति ला सकता है। मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ अमल में लाएंगे।
राष्ट्रपति ट्रम्प के लीडरशिप में हम एक मजबूत अमेरिका के युग की आशा करते हैं। यह भी उम्मीद करते हैं कि अमेरिका लगातार यूक्रेन की मदद करता रहेगा। हम लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग डेवलप करने में रुचि रखते हैं, जिससे दोनों देशों को लाभ मिलेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा,"भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, संरेखित हितों और व्यापक लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।"
कहा,"हम डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी।"
एडिसन रिसर्च के अनुसार, विस्कॉन्सिन में 96 प्रितशत वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। ट्रंप को 50.9 प्रतिशत और कमला हैरिस को 47.5 प्रतिशत वोट मिले।
सीएनएन ने अनुमान जताया है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मिनेसोटा में जीत हासिल करेंगी।
मिनेसोटा में 10 इलेक्टोरल वोट दांव पर हैं। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का जीतना लगभग तय माना जा रहा है।
छह भारतीय अमेरिकियों ने प्रितिनिधि सभा का चुनाव जीता है। इन छह में पांच ने एक बार फिर से अमेरिकी सदस्य प्रनितिधि सभा के लिए चुने गए हैं। भारतीय वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे पूर्वी तट से निर्वाचित होने वाले सदस्य के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है।
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। पीएम ने कहा, ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को और आगे बढ़ाने की बात करुंगा।
Heartiest congratulations my friend @realDonaldTrump on your historic election victory. As you build on the successes of your previous term, I look forward to renewing our collaboration to further strengthen the India-US Comprehensive Global and Strategic Partnership. Together,… pic.twitter.com/u5hKPeJ3SY
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2024
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप ने इतिहास रच दिया है। एक सदी बाद कोई पूर्व राष्ट्रपति चुनाव जीता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुझे एलन मस्क से प्यार है, वो अद्भुत हैं।
ट्रंप ने नए vice president elect वेंस की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये दुश्मन के कैंप में जाकर लड़े हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने देश के नाम संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि मेरा सभी को धन्यवाद, अब हम देश को मजबूत करेंगे।
अमेरिका के न्यूज चैनल Fox News ने ट्रंप की जीत का एलान किया है। समाचार चैनल के अनुसार, ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।
ट्रंप अब जीत से केवल 5 वोट दूर रह गए हैं। उन्हें 265 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। जीत के लिए 270 वोट की जरूरत है।
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी चुनाव में बढ़ी बढ़त मिल गई है। वो बहुमत से केवल 23 वोट दूर हैं।
अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार बनती दिख रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने 246 इलेक्टोरल वोट जीत लिए हैं और छह स्विंग स्टेट्स पर वो आगे चल रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे आने लगे हैं, डोनाल्ड ट्रंप तेजी से अपना जलवा दिखाते दिख रहे हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने अब डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस पर सातों स्विंग स्टेट्स पर बढ़त बना ली है। नॉर्थ कैरोलिना में तो ट्रंप जीत भी गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक महिला ने अपने मंगेतर के मतदान में शामिल न होने के कारण सगाई तोड़ने की बात कही।
डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में बंपर बढ़त बनाए हुए हैं। छह स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप का जलवा दिख रहा है। सात में से छह पर वो आगे चल रहे हैं।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने वाशिंगटन डीसी में हॉवर्ड विश्वविद्यालय में बीती रात एक पार्टी का आयोजन किया। रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में 15 राज्यों में जीत हासिल की है, जबकि डेमोक्रेट कमला हैरिस ने सात राज्यों और वाशिंगटन डीसी पर कब्जा कर लिया है। मतगणना जारी है।
अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस को भी बड़ा समर्थन मिल रहा है। एक छात्र ने कहा कि मुझे लगता है कि कमला हैरिस आज जीत जाएंगी, वह अमेरिका की अगली और पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। इस देश को चलाने के लिए एक महिला राष्ट्रपति की बहुत जरूरत है।
#WATCH | A student says, "I think Kamala Harris will win today...she will be the next President of US, the first woman President. A woman President is very much needed to run this country..." pic.twitter.com/bPJBJ5zxLc
— ANI (@ANI) November 6, 2024
चुनाव में ट्रंप की बंपर बढ़त मिलती दिख रही है। ट्रंप को 205 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं और कमला हैरिस को 117 वोट मिले हैं। वहीं 7 स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप आगे हैं।
हैरिस को वर्मोंट, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स और वाशिंगटन, डी.सी. से 27 इलेक्टोरल वोट मिले थे।
लेटेस्ट आए सर्वे के मुताबिक, फ्लोरिडा में 73 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ डोनाल्ड ट्रंप की जीत का अनुमान लगाया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने शुरुआती नतीजों में अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने वेस्ट वर्जीनिया में भी जीत मिली है। इसके पहले वह इंडियाना और केंटुकी जीत चुके हैं। वहीं, कमला हैरिस को एक राज्य वर्मोंट में जीत मिली है।
CNN के एग्जिट पोल के नतीजों से पता चला है कि ट्रंप केंटकी और इंडियाना राज्यों में जीत दर्ज कर सकते हैं।
एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल के अब तक के अनुमानों में डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कमला हैरिस का 44.4 फीसदी वोटों के साथ रेस में पिछड़ती दिख रहीं हैं।
सीएनएन के एग्जिट पोल के मुताबिक, अमेरिकी चुनाव में वोट डाल चुके एक-तिहाई मतदाताओं का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था फिलहाल अच्छी स्थिति में है।
एडिसन रिसर्च के नेशनल एग्जिट पोल के मुताबिक, 73 फीसदी वोटर्स का मानना है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है, जबकि 25 फीसदी का मानना है कि देश का लोकतंत्र सुरक्षित है।
अमेरिका में वोटिंग और एग्जिट पोल के बीच वॉशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल बिल्डिंग के बाहर पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की गई है।
आयोवा के स्टोरी काउंटी में कुछ पोलिंग बूथ पर वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से नतीजों में संभावित देरी भी हो सकती है।
अमेरिका में वोटिंग के बीच शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को 42,221 अंकों पर बंद हुआ। सोमवार के क्लोजिंग अंकों के मुकाबले इसमें 427.48 अंकों की बढ़त देखी गई।
कमला हैरिस वाशिंगटन डीसी में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के मुख्यालय में कर्मचारियों और उनके अभियान के लिए फोन बैंकिंग करने वाले लोगों से मिलने पहुंची हैं। हैरिस ने कई मतदाताओं से फोन पर बात की, जहां उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर कोई भाग ले।
अधिकारियों के अनुसार, वोटिंग मशीनों में समस्या के कारण मंगलवार को न्यूयॉर्क और पेंसिल्वेनिया में मतदान बाधित हुआ।
भारत के सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर पूरे व्यापार जगत की गहरी नजर है।
भारत सबसे अधिक निर्यात अमेरिका के बाजार में करता है और यह निर्यात लगातार बढ़ रहा है। स्मार्टफोन से लेकर फार्मा तक का सबसे बड़ा खरीदार अमेरिका है। ऐसे में अमेरिकी नीति में किसी भी प्रकार का बदलाव भारत के वस्तु निर्यात के साथ सेवा निर्यात को प्रभावित कर सकता है।
देश के 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए अमेरिकी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
ट्रंप ने अपने पिछले शासनकाल में भारत से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया था और भारतीय वस्तुओं शुल्क बढ़ाने की सिफारिश की थी। हालांकि ट्रंप के शासनकाल के आखिरी समय में अमेरिका के साथ मिनी व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर कमोबेश पूरी सहमति बन गई थी,लेकिन सत्ता परिवर्तन से उसे अंजाम नहीं दिया जा सका।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मतदान के लिए लगभग 11 घंटे बाकी हैं।
अमेरिकी संसद की कुल सीटों संख्या 535 है जिनमें से 435 हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (एचओआर) और 100 सीनेट के सदस्य हैं। भारत में जिस तरह लोकसभा है, वैसे ही अमेरिका में (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) है। वहीं , जैसे हमारे देश में राज्यसभा है, वैसे ही वहां सीनेट है।
हर राज्य में कम से कम एक या अधिक से अधिक आबादी के अनुसार हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव होते हैं, जबकि सीनेटर हर राज्य से दो ही होते हैं। इसका मतलब है कि चुनाव में हर राज्य से कम से कम तीन इलेक्टोरल वोट तो होंगे ही।
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को कुल 538 में से 270 इलेक्टोरल वोट का बहुमत हासिल करना होता है।
वोटिंग का समापन भी अलग-अलग समयों पर होगा। कुछ राज्य, जैसे इंडियाना और केंटकी, मतदान शाम 6 बजे (US पूर्वी समयानुसार 11 बजे GMT) तक समाप्त हो जाएगा, वहीं हवाई और अलास्का जैसे पश्चिमी राज्यों में पोल रात 12 बजे (US पूर्वी समयानुसार 5 बजे GMT) तक खुले रहेंगे।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ संसद (कांग्रेस) में बहुमत के लिए भी कड़ी प्रतिस्पर्धा है। कांग्रेस पर नियंत्रण के लिए रिपब्लकिन और डेमोक्रेट ने पूरी ताकत झोंक दी है।
पेनसिलवेनिया में अमेरिका के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की पांच सीटों के लिए कांटे की टक्कर है। संकीर्ण रूप से विभाजित सदन पर नियंत्रण के लिए राज्य की ये सीटें अहम होंगी। डेमोक्रेट को नियंत्रण के लिए चार सीटों की आवश्यकता है।
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने एक्स पर चुनावी रैली की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा," उत्तरी कैरोलिना, पेनसिल्वेनिया और मिशिगन में एक शानदार दिन रहा। लोगों को धन्यवाद! अब समय है बाहर निकलकर वोट करने का, इसलिए साथ मिलकर हम अमेरिका को फिर से महान बना सकते हैं!!"
A GREAT DAY IN NORTH CAROLINA, PENNSYLVANIA, AND MICHIGAN—THANK YOU!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 5, 2024
IT’S TIME TO GET OUT AND VOTE—SO TOGETHER, WE CAN MAKE AMERICA GREAT AGAIN!!! https://t.co/QrckeupQKi pic.twitter.com/eQisvQHxMZ
अमेरिका में चुनाव का महीना और दिन फिक्स है। नवंबर महीने के पहले मंगलवार को मतदान होता है। हालांकि, अगर नवंबर महीने का पहला दिन मंगलवार हो तो इस दिन चुनाव नहीं होंगे। सोमवार के बाद वाले मंगलवार को ही होंगे।
अमेरिका के सभी राज्यों में एक ही दिन राष्ट्रपति चुनाव कराने का कानून 1845 में बना था। उस दौर में ज्यादातर किसान नवंबर के शुरुआत दिनों में ज्यादा व्यस्त नहीं रहते थे। रविवार को ज्यादातर काम बंद रहता था।
वहीं, बुधवार को इलाके में बाजार लगते थे। लोगों को वोटिंग के लिए कई किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी। इसलिए सोमवार या गुरुवार को वोटिंग संभव नहीं था। ऐसे में मंगलवार को वोटिंग का दिन चुना गया।
हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में हार मिली तो अमेरिका का यह आखिरी राष्ट्रपति चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के शासन में देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं।
दरवाजे खटखटाएं, मतदाताओं को बुलाएं, दोस्त-परिवार साथ आएं, मतदान के बीच कमला हैरिस ने वोटर्स से अपील की है कि मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मतदाता भारी तादाद में वोट डालें। हम मिलकर एक अध्याय लिख रहे हैं।
Knock on doors. Call voters. Reach out to friends and family.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 5, 2024
Together, we will write the next chapter of the greatest story ever told. https://t.co/hgrnsUe1W0
अमेरिका में मतदान के बीच चुनावी अधिकारियों को चेतावनी दी गई है। चुनावी अधिकारियों को किसी भी फेक न्यूज, और झूठे दावे पर यकीन नहीं करना चाहिए। वहीं, मतदाताओं की वजह से उनका कामकाज प्रभावित न हो। सात स्विंग स्टेट्स में अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इससे पहले ट्रंप पर आरोप लगे थे कि वो वोटर्स को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिका के सात राज्यों पेन्सिलवेनि, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है। इन राज्यों के पास सबसे ज्यादा इलेक्टर्स हैं।
इन राज्यों के मतदाताओं का मूड चुनाव के समय बदलता रहता है इसलिए इनका चुनावी मूड भांपना काफी मुश्किल होता है। लेकिन फिर भी कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने इन सभी स्टेट्स में पूरा जोर लगाया है। आज ये ही स्टेट्स व्हाइट हाउस का रास्ता भी तय करने में अहम किरदार निभाएंगे।
भले ही आज वोटिंग हो गई है, लेकिन रिजल्ट सामने आने में कई दिन लग जाएंगे। अमेरिकी समयानुसार, आठ राज्यों के मतदान सुबह 6 बजे शुरू हो गई है, जिनमें कनेक्टिकट, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, न्यू हैम्पशायर और वर्जीनिया शामिल हैं।
वहीं, इंडियाना और केंटुकी में मतदान सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गए। मेन में लगभग सभी मतदान सुबह 6 बजे से हो रहे हैं।
न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में हुई वोटिंग में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवारों को 3-3 वोट पड़े हैं। इस छोटे से गांव में हुए वोटों की गिनती आमतौर पर राष्ट्रीय चुनावों के लिए एक प्रारंभिक संकेत मानी जा रही है।
अमेरिका में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (US में सुबह के 6 बजे) से वोटिंग शुरू हो गई है। न्यू हैम्पशायर की छोटी टाउनशिप डिक्सविले नॉच में हैरिस और ट्रम्प तीन-तीन वोटों के साथ बराबरी पर है।
अमेरिका के कई हिस्सों में हो रही अर्ली वोटिंग में अब तक लगभग आठ करोड़ लोग वोट डाल चुके हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में कुछ दिनों का वक्त लग सकता है। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के लेकर घोषणा हुई है कि वोटिंग के अगले दिन विजेता की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा होने की वजह से इंतजार करना पड़ सकता है।
न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधीरात को वोटिंग शुरू हो गई है। अमेरिका में कई टाइम जोन होने की वजह से अलग-अलग क्षेत्रों में वोटिंग शुरू होने का समय अलग है।
अमेरिका के 17 राज्यों में नेशनल गार्ड को तैनात कर दिया गया है. इन राज्यों में 600 नेशनल गार्ड कॉर्प्स को स्टैंडबाय पर रखा गया है। यह राज्य ओरेगन, वॉशिंगटन और नेवादा हैं।
अमेरिका की राष्ट्रपति चुनाव में जनता सीधे उम्मीदवार को वोट नहीं दे सकती है। वोटर्स 538 सदस्यों की इलेक्टोरल बॉडी को चुनती है, जिसे इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं। इन्हीं के वोट के आधार पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन होता है।
अमेरिका में हर चार साल बाद चुनाव होते हैं। इसके वोटिंग का दिन और महीना तय है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नवंबर के महीने में सोमवार के बाद वाले मंगलवार को वोटिंग होती है। अगर पहला मंगलवार 1 नवंबर को आ जाए तो उस मंगलवार को वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि 1 नवंबर को ईसाई ऑल सेंट्स डे मनाते हैं।