Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Presidential Poll 2024: डोनाल्ड ट्रम्प को मिली न्यू हैम्पशायर प्राइमरी इलेक्शन में जीत, निक्की हेली को दी शिकस्त

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 07:51 AM (IST)

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यू हैम्पशायर प्राथमिक चुनाव जीत लिया है। आयोवा कॉकस के बाद न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में जीत हासिल कर ट्रम्प ने रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने का अब तक का सबसे मजबूत दावा पेश किया है । ट्रम्प एकमात्र रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं जिन्होंने न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में तीन बार जीत हासिल की है। इसके साथ ही वह पहले गैर-निवर्तमान रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रम्प को मिली न्यू हैम्पशायर प्राइमरी इलेक्शन में जीत (Image: Reuters)

    पीटीआई, वाशिंगटन। इसी साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय अमेरिकी निक्की हेली और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बिल्कुल तैयार है।

    एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला भी जारी है। इस बीच निक्की हेली के मजबूत उम्मीदवार होने के बावजूद, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यू हैम्पशायर प्राथमिक चुनाव जीत लिया है।

    निक्की से इतने वोटों से चल रहे आगे 

    प्रमुख अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स ने एक-चौथाई वोटों की गिनती के साथ रिपब्लिकन को ट्रम्प के पक्ष में प्राथमिक दौड़ बताया है। गिने गए वोटों में ट्रंप 52.5 फीसदी और हेली 46.6 फीसदी वोटों के साथ आगे चल रही हैं। राजनीतिक पंडितों के अनुसार हेली ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। वह शक्तिशाली ट्रम्प के खिलाफ दौड़ में बची एकमात्र रिपब्लिकन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले गैर-निवर्तमान रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्र्म्प

    आयोवा कॉकस के बाद न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में जीत हासिल कर ट्रम्प ने रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने का अब तक का सबसे मजबूत दावा पेश किया है। विशेष रूप से, ट्रम्प आयोवा कॉकस और न्यू हैम्पशायर प्राइमरी दोनों में लगातार जीत हासिल करने वाले पहले गैर-निवर्तमान रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।

    न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में तीन बार जीत हासिल

    ट्रम्प एकमात्र रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं जिन्होंने न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में तीन बार जीत हासिल की है। पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने 20 प्रतिशत वोटों के साथ फॉक्स न्यूज को बताया, 'यह आज रात डोनाल्ड ट्रम्प के लिए एक निर्णायक जीत है।' उन्होंने कहा कि हेली का ट्रंप के पक्ष में दौड़ से हटना दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर के लिए सही बात होगी। न्यू हैम्पशायर में जीत हासिल करने पर हेली ने ट्रम्प को बधाई दी और कॉनकॉर्ड में अपने समर्थकों से कहा, 'मैं आज रात डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी जीत पर बधाई देना चाहती हूं।'

    यह भी पढ़ें: America: शिकागो में तीन अलग-अलग घरों में गोलीबारी, आठ की मौत; हत्या के संदिग्ध ने टेक्सास में खुद को मारी गोली

    यह भी पढ़ें:  US Presidential Election: 'डेमोक्रेट्स चुनाव में हिस्सा न लें', Joe Biden की आवाज में वोटर्स को आया रोबोकॉल