Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: शिकागो में तीन अलग-अलग घरों में गोलीबारी, आठ की मौत; हत्या के संदिग्ध ने टेक्सास में खुद को मारी गोली

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 12:49 PM (IST)

    गोलीबारी की घटना के बाद सोमवार को पुलिस ने मीडिया से कहा हत्या किये गये व्यक्तियों के शव रविवार और सोमवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर पाये गये। यह व्यक्ति बेहद खतरनाक है और हथियार भी साथ लिये हुए है। मारे गए व्यक्तियों में से एक का शव रविवार को विल काउंटी के एक घर में पाया गया। सोमवार को जोलीट के दो घरों में सात अन्य पाए गए।

    Hero Image
    अमेरिका के शिकागो के उपनगर में 3 जगह पर गोलीबारी कर एक बंदूकधारी ने 8 लोगों की हत्या कर दी।

    रॉयटर्स, शिकागो। अमेरिका के इलिनोइस प्रांत के शिकागो के उपनगर में 3 जगह पर गोलीबारी कर एक बंदूकधारी ने 8 लोगों की हत्या कर दी। बाद में टेक्सास में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मुठभेड़ में उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने उसकी पहचान 23 वर्षीय रोमियो नेंस के तौर पर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक फेसबुक पोस्ट में पुलिस ने लिखा, "बंदूकधारी ने जोलीट शहर और विल काउंटी में वारदातों को अंजाम दिया। इसके बाद टेक्सास में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मुठभेड़ में उसने खुद को गोली मारी। हमलावर 23 वर्षीय रोमियो नेंस है। पुलिस ने फरार नेंस को टेक्सास में नतालिया के पास खोजा था।" पुलिस ने कहा कि हत्याओं का मकसद फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन हमलावर नेंस पीड़ितों को पहले से जानता था।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका : शिकागो के पास तीन जगहों पर सात लोगों की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी इलिनोइस पुलिस

    नेंस द्वारा जोलीट शहर और विल काउंटी में वारदातों को अंजाब देने के बाद सोमवार को पुलिस ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हत्या किये गये व्यक्तियों के शव रविवार और सोमवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर पाये गये। यह व्यक्ति बेहद खतरनाक है और हथियार भी साथ लिये हुए है।" मारे गए व्यक्तियों में से एक का शव रविवार को विल काउंटी के एक घर में पाया गया। सोमवार को जोलीट के दो घरों में सात अन्य पाए गए।

    पुलिस प्रमुख विलियम इवांस ने कहा कि वह 29 साल से पुलिस सेवा में हैं, लेकिन यह अब तक का सबसे बुरा अनुभव है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सशस्त्र और खतरनाक अपराधी की चेतावनी दी गई थी।

    सोमवार दोपहर पहले एक फेसबुक पोस्ट में जोलियट पुलिस ने कहा कि वे मृत पाए गए "कई" लोगों की जांच कर रहे थे और उस व्यक्ति की तस्वीर और एक वाहन की तस्वीरें शेयर कीं। अधिकारियों ने वाहन की पहचान लाल टोयोटा कैमरी के रूप में की। इससे पहले सोमवार को विल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक के माध्यम से उसी कार की तस्वीरें शेयर कीं, और कहा कि इसे रविवार दोपहर दो अलग-अलग गोलीबारी की घटना में देखा गया था।

    यह भी पढ़ें: US: खून से रंगे हुए थे हाथ, पत्नी की हत्या करने के बाद पास में ही बैठा रहा गूगल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर; पुलिस नजारा देख हुई दंग

    एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान विल काउंटी के प्रमुख डिप्टी डैन जंगल्स ने बताया कि रविवार शाम से ही पुलिस अधिकारी पीड़ितों के घर के बाहर नजर रख रहे थे ताकि गोलीबारी का संदिग्ध वापस आए तो पकड़ा जा सके। जब कोई नहीं आया तो पुलिस अधिकारी घर के अंदर गए।

    एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, अधिकारियों का यह भी मानना है कि नेंस जोलियट में एक अन्य शूटिंग से जुड़ा था जिसमें रविवार को एक व्यक्ति घायल हो गया था, लेकिन उनके सबूतों पर चर्चा नहीं करेंगे।