'आ सकती है 1929 जैसी महामंदी', टैरिफ पर होगी बड़ी सुनवाई; अदालत के फैसले से पहले ट्रंप ने दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर अदालत टैरिफ के खिलाफ फैसला सुनाती है तो अमेरिका में 1929 जैसी महामंदी आ सकती है। ट्रंप के अनुसार टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा हो रहा है शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर है और अरबों डॉलर अमेरिका में आ रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर अदालत ने टैरिफ के खिलाफ फैसला सुनाया, तो अमेरिका में 1929 जैसी महामंदी आ सकती है। यह मामला US कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट में चल रही है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "टैरिफ की वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को फायदा हो रहा है। शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर है और अरबों डॉलर अमेरिका में आ रहे हैं।"
टैरिफ का ट्रंप ने बताए फायदे
ट्रंप का मानना है कि टैरिफ से अमेरिका में घरेलू उत्पादन बढ़ेगा और इससे सरकार को आयकर की जगह कमाई का दूसरा जरिया मिलेगा। उन्होंने लिखा, "अगर कोई रेडिकल वामपंथी अदालत हमारे खिलाफ फैसला देती है, तो हम कभी भी इन पैसों और समृद्धि की भरपाई नहीं कर पाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि यह अमेरिका के धन, ताकत और वैश्विक प्रभाव के खिलाफ होगा और इसका असर भविष्य पर पड़ेगा। बता दें, यह पूरा मामला IEEPA (International Emergency Economic Powers Act) नाम के कानून के तहत उठाया गया है।
भारत पर लगाया 50% टैरिफ
ट्रंप ने हाल ही में भारत से आने वाले सामानों पर 50% तक का आयात शुल्क लगा दिया है। इसके पीछे की वजह रूस से तेल खरीदने को बताया गया है। पहले ही 25% टैरिफ था, जिसे बढ़ाकर 50% कर दिया गया है जो 27 अगस्त से लागू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।