'मेरे बिना Trump चुनाव हार जाते', एलन मस्क का राष्ट्रपति ट्रंप के लिए बड़ा बयान
अमेरिकी राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तनाव बढ़ गया है। ट्रंप ने मस्क के साथ अपने बिगड़ते संबंधों पर निराशा व्यक्त की है। मस्क ने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल टैक्स बिल की आलोचना की थी और उनके सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मस्क की बहुत मदद की है।

एएनआई, वॉशिंगटन। अमेरिकी राजनीति में हलचल अचानक तेज हो चुकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) और एलन मस्क (Elon Musk) अब आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
हाल ही में ट्रंप ने कहा था,"एलन और मेरे बीच पहले अच्छे रिश्ते थे, लेकिन अब मैं नहीं जानता कि हम साथ रह पाएंगे या नहीं। मैं बहुत निराश हूं।’ उन्होंने ये बात ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कही। वहीं, मस्क ने ट्रंप को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनकी मदद के बगैर ट्रंप इस बार राष्ट्रपति पद का चुनाव हार जाते।
क्या है पूरा मामला?
मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल' टैक्स बिल की आलोचना की थी। उन्होंने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ट्रंप के शीर्ष सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दी थी।राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल आफिस में कहा, 'मेरे साथ एलन के बहुत अच्छे संबंध थे। मैं यह नहीं जानता कि हमारे संबंध कैसे आगे बढ़ेंगे। मैं एलन से बहुत निराश हूं। मैंने एलन की बहुत मदद की है।'
उन्होंने कहा कि मस्क के विरोध का कारण इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उपभोक्ता टैक्स क्रेडिट को खत्म करने का प्रस्ताव है। जबकि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ मस्क ने कहा है कि वह इस बिल का विरोध करते हैं, क्योंकि यह संघीय घाटे को बढ़ाएगा।
मस्क ने बुधवार को एक्स पर लिखा था, 'मुझे खेद है, लेकिन मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता। संसद में यह खर्च संबंधित बिल अपमानजनक और घृणित है।'
बिल संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा से पारित हो चुका है
ट्रंप के एजेंडे के केंद्र बिंदु माने जाने वाला यह बिल संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा से पारित हो चुका है और सीनेट में इस पर बहस चल रही है।
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान दोनों के बीच अच्छे संबंध बने और मस्क ने ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व किया था और पिछले सप्ताह इस पद से इस्तीफा दे दिया था। मस्क ने ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए 25 करोड़ डालर का योगदान दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।