Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं एलन मस्क से बहुत निराश हूं', ट्रंप बोले- मुझे नहीं पता उन्होंने 'बिग बिल' का विरोध क्यों किया

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एलन मस्क को याद करते हुए कहा कि मैं मस्क से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी काफी मदद की है। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि एलन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे। मुझे नहीं पता कि हम आगे भी रहेंगे या नहीं। ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति को व्हाइट हाउस की कमी खलती है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 05 Jun 2025 10:43 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को याद करते हुए कहा कि मैं मस्क से बहुत निराश हूं (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एलन मस्क को याद करते हुए कहा कि मैं मस्क से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी काफी मदद की है। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि एलन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे। मुझे नहीं पता कि हम आगे भी रहेंगे या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क ने छोड़ा ट्रंप का साथ

    बता दें कि एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन में अपना पद छोड़ने के कुछ ही दिनों बाद ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल के खिलाफ जमकर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि मुझे खेद है, मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह अपमानजनक है और कांग्रेस का यह बिल बेहद घृणित है।

    एलन ने मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से बुरा नहीं कहा है- ट्रंप

    वहीं, जब ट्रंप से एलन मस्क को लेकर इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरे बारे में सबसे सुंदर बातें कही हैं, और उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से बुरा नहीं कहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि आगे भी ऐसा ही होगा। लेकिन मैं एलन से बहुत निराश हूँ। मैंने एलन की बहुत मदद की है और मुझे नहीं पता कि एलन ने बिग बिल का विरोध क्यों किया।

    ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति को व्हाइट हाउस की कमी खलती है। रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों के सामने मस्क के साथ अपने ब्रेकअप पर बात की।

    ट्रंप के इस बिल का एलन मस्क लगातार विरोध करते आ रहे हैं

    डोनाल्ड ट्रंप के इस बिल का एलन मस्क लगातार विरोध करते आ रहे हैं। मस्क के अनुसार वन बिग ब्यूटीफुल बिल से बजट घाटा कम होने की जगह बढ़ जाएगा जिससे डीओजीई की कोशिशें बेकार हो जाएंगी। वन बिग ब्यूटीफुल बिल में टैक्स कट को 10 साल के लिए बढ़ाने और बॉर्डर सिक्योरिटी खर्च को बढ़ाने का प्रस्ताव है।

    दरअसल मस्क ने ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। उन्होंने समाचार चैनल सीबीएस न्यूज से इंटरव्यू के दौरान बिल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। मस्क ने कहा था कि यह या तो बड़ा हो सकता है या खूबसूरत, लेकिन यह दोनों एक साथ नहीं हो सकता।