Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने वॉशिंगटन में पुलिस का नियंत्रण अपने हाथ में लिया, शहर में नेशनल गार्ड किए तैनात

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:24 PM (IST)

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को संघीय नियंत्रण में लाने के लिए डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट लागू करने का एलान किया है। उन्होंने नेशनल गार्ड के सैनिकों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात करने की बात कही। ट्रंप ने वॉशिंगटन को आजाद कराने और अपराध खत्म करने का लक्ष्य बताया जिसके तहत सैकड़ों FBI एजेंट तैनात किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    ट्रंप ने कहा- डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट लागू किया जा रहा है। (फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि वॉशिंगटन डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को प्रत्यक्ष संघीय (फेडरल) नियंत्रण में लाने के लिए डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट लागू किया जा रहा है।  

    उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल गार्ड के सैनिकों को "कानून, व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा को पुनः स्थापित करने" के लिए वाशिंगटन, डीसी में तैनात किया जाएगा। ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें बिना किसी प्रतिबंध के अपने कर्तव्यों का पालन करने की अनुमति दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में तैनात किए गए सैकड़ों FBI एजेंट

    ट्रंप ने कहा कि उनका लक्ष्य वॉशिंगटन को 'आज आजाद कराना' है और 'निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या या चोट पहुंचाने के दिनों को खत्म करना' है। लगभग 500 संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारी (फेडरल लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर्स) राजधानी में तैनात किए जा रहे हैं।

    इनमें 100 से ज्यादा एफबीआई एजेंट और करीब 40 एजेंट अल्कोहल, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक ब्यूरो (एटीएफ) के होंगे।

    ट्रंप के इस फैसले को 'अपराध के खिलाफ सख्त' नीति का हिस्सा माना जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं है कि इससे बेघरपन और अपराध की जड़ों पर कितना असर पड़ेगा।

    बता दें कि एफबीआई, आईसीई, डीईए और एटीएफ सहित एक दर्जन से अधिक संघीय एजेंसियों के सैकड़ों अधिकारी और एजेंट हाल के दिनों में पूरे शहर में फैल चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Trump Impact: तो क्या ट्रंप की वजह से भारत में बढ़ा Cryptocurrency में निवेश, कौन सबसे ज्यादा खरीद रहा?