Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff On India: ट्रंप को पसंद नहीं भारत-रूस की दोस्ती, तेल खरीद को लेकर दी ये बड़ी धमकी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 09:01 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस से तेल खरीदने के कारण वे भारत पर टैरिफ में भारी वृद्धि करेंगे। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि भारत रूसी तेल खरीदकर भारी मुनाफा कमा रहा है और उसे यूक्रेन में हो रही मौतों की परवाह नहीं है।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप ने फिर साधा भारत पर निशाना।

    वॉशिंगटन, रॉयटर्स। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (04 अगस्त, 2025) को कहा कि वह रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर टैरिफ में भारी वृद्धि करेंगे।

    ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, "भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इसलिए करूंगा टैरिफ में वृद्धि'

    उन्होंने आगे कहा, "इस वजह से, मैं भारत की ओर से अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी वृद्धि करूंगा।" दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के चक्कर में ट्रंप ने भारत पर तीखा रुख अपना लिया है। वो आए दिन भारत को लेकर कोई न कोई टिप्पणी कर रहे हैं। 

    हाल ही में उन्होंने ब्रिक्स समूह में भारत की सक्रिय भूमिका और रूस से दोस्ती की आलोचना करते हुए कहा था, "वे अपनी मरी हुई अर्थव्यवस्थाओं को साथ लेकर डूब सकते हैं।"

    अमेरिका ने बदली अपनी रणनीति

    डोनाल्ड ट्रंप के जो बयान आ रहे हैं, अमेरिका की उस नीति के ठीक उलट हैं, जिसमें भारत को चीन के मुकाबले एशिया में एक रणनीतिक साझेदार के तौर पर देखता रहा है। अब लगता है कि ट्रंप प्रशासन इस रणनीति को बदल रहे हैं, जिससे कि रूस पर दबाव बनाया जा सके।

    ये भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ पर डबल 'अटैक', पहले भारत ने दिया झटका; अब चीन की चाल से सहमा US, कच्चे तेल की 'जंग' में नया मोड़