Tariff War पर नरम पड़े ट्रंप के तेवर! मेक्सिको और कनाडा को राहत, 2 अप्रैल तक टैरिफ से छूट
अमेरिका ने गुरुवार को मेक्सिको और कनाडा को राहत भरी खबर सुनाई। राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको से आयातित अधिकांश वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क एक महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। कनाडा को भी 2 अप्रैल तक कुछ वस्तुओं पर टैरिफ (US Tariff on Canada and Mexico) नहीं देना होगा। बता दें कि 4 मार्च को दोनों देशों पर अमेरिका ने टैरिफ लगाने का एलान किया थ

एपी, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) ने गुरुवार को घोषणा की कि मेक्सिको से आयातित अधिकांश वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय मैक्सिको के राष्ट्रपति के साथ वार्ता के बाद लिया गया। वहीं, कनाडा को भी 2 अप्रैल तक कुछ वस्तुओं पर टैरिफ (US Tariff on Canada and Mexico) नहीं देना होगा। दोनों देशों को यह छूट उन वस्तुओं के लिए दी गई है जो यूनाइटेड स्टेट्स-मेक्सिको कनाडा समझौते (USMCA) के तहत आती हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को उन कागजातों पर हस्ताक्षर किए, जो मेक्सिको और कनाडा के उन सभी टैरिफ को लगभग एक महीने के लिए टाल देंगे, जो USMCA मुक्त व्यापार संधि के अंतर्गत आते हैं।
टैरिफ पर कटौती कर सकता है अमेरिका: लुटनिक
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक ने पहले ही संकेत दे दिया था कि राष्ट्रपति कुछ टैरिफ में कटौती कर सकते हैं। लुटनिक ने कहा था कि राष्ट्रपति 5 मार्च की शुरुआत में कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ में से कुछ को कम कर सकते हैं।
लुटनिक ने जोर देकर कहा कि पारस्परिक शुल्क, जिसमें अमेरिका उन देशों पर आयात कर लगाता है जो अमेरिकी निर्यात पर शुल्क लगाते हैं, दो अप्रैल से लागू होंगे। लुटनिक के बयान के तुरंत बाद अमेरिकी बाजारों में थोड़ी स्थिरता आई।
ट्रंप के फैसलों से वित्तीय बाजार में हलचल मची हलचल
यह दूसरी बार है जब ट्रंप ने फरवरी की शुरुआत में आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा के बाद एक महीने की देरी की है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा- ''हम सीमा पर अवैध प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोकने और फेंटानिल को रोकने के लिए मिलकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।'' वैसे ट्रंप के बार-बार बदलते टैरिफ के खतरों ने वित्तीय बाजारों को हिला दिया है, उपभोक्ताओं के विश्वास को कम किया है। साथ ही कई व्यवसायों को एक अनिश्चित वातावरण में डाल दिया है। इससे भर्ती और निवेश में देरी हो सकती है।"
#WATCH | On delaying some tariffs on Mexico and Canada, US President Donald Trump says, "Those are happening next week, and the big one will be on April 2nd when reciprocal tariffs. Canada is a high-tariff nation. Canada charges us 250% for our milk products and other products… pic.twitter.com/zfkLDqekZh
— ANI (@ANI) March 6, 2025
ट्रूडो ने दिए संकेत- भविष्य में अमेरिका से ट्रेड वॉर रहेगा
गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संकेत दिया कि उन्हें आशंका है कि उनका देश भविष्य में अमेरिका के साथ ट्रेड वार रहेगा। ''
ट्रूडो ने ट्रंप प्रशासन के टैरिफ एक माह के लिए स्थगित करने के कदम को ''उम्मीद की किरण'' तो बताया, लेकिन साथ ही कहा कि इसका मतलब है कि शुल्क अभी भी लागू हैं और इसलिए हमारी प्रतिक्रिया भी जारी रहेगी। उन्होंने दोहराया कि जब तक कनाडाई वस्तुओं पर अनुचित अमेरिकी शुल्क हटा नहीं लिए जाते, तब तक हम अपने जवाबी शुल्क से पीछे नहीं हटेंगे।
अमेरिकी ने मंगलवार (04 मार्च) से ही कनाडा और मेक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। वहीं, अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके बदले तीनों देश ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।