Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: अमेरिका में 'बिग ब्यूटीफुल बिल' बना कानून, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:54 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बिग ब्यूटीफुल बिल नाम से चर्चित विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए और यह कानून बन गया है। यह कानून मेडिकेड जैसे सरकारी लाभों में भारी कटौती करेगा और आव्रजन प्रवर्तन के लिए धन में वृद्धि करेगा। इस विधेयक में सीमा सुरक्षा सेना और सामूहिक निर्वासन के लिए खर्च बढ़ाने का प्रावधान किया गया है।

    Hero Image
    ट्रंप ने शुक्रवार को बिग ब्यूटीफुल बिल नाम से चर्चित विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बिग ब्यूटीफुल बिल नाम से चर्चित विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए और इसी के साथ टैक्स कटौती और व्यय विधेयक (बिग ब्यूटीफुल बिल) कानून बन गया है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को आयोवा स्टेट फेयरग्राउंड में अपने समर्थकों के बीच टैक्स कटौती और व्यय विधेयक संसद से पारित होने का जश्न मनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकनिक के दौरान ट्रंप ने इस कानून पर हस्ताक्षर किए

    बिग ब्यूटीफुल बिल नाम से चर्चित इस विधेयक को संसद से मंजूरी को ट्रंप की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। राष्ट्रपति ने शुक्रवार शाम को व्हाइट हाउस के सैन्य परिवार पिकनिक के दौरान इस कानून पर हस्ताक्षर किए।

    कानून में ये हैं प्रावधान

    यह कानून मेडिकेड जैसे सरकारी लाभों में भारी कटौती करेगा और आव्रजन प्रवर्तन के लिए धन में वृद्धि करेगा। इस विधेयक में सीमा सुरक्षा, सेना और सामूहिक निर्वासन के लिए खर्च बढ़ाने का प्रावधान किया गया है।

    प्रतिनिधि सभा द्वारा विधेयक पारित होने के बाद ट्रंप उस राज्य में पहुंचे, जिसने पिछले तीन राष्ट्रपति चुनावों के दौरान उन्हें भारी समर्थन दिया था। ट्रंप ने हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 2024 में आयोवा के लोगों से जो भी बड़े वादे किए थे, वे पूरे हुए।

    पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहा बिग ब्यूटीफुल बिल

    विधेयक को लगभग सर्वसम्मति से रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन प्राप्त हो गया है, जो दूसरे कार्यकाल में उनकी स्थिति को मजबूत कर सकता है। बिग ब्यूटीफुल बिल के नाम से चर्चित यह विधेयक पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहा है। 218-214 वोट के मामूली बहुमत से पारित यह विधेयक रिपब्लिकन राष्ट्रपति के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है।

    यह भी पढ़ें- 24 घंटे में होगा हमास युद्ध पर फैसला, ट्रंप ने दे दी डेडलाइन; एक और जंग होगी समाप्त?