'माफी के लायक नहीं', ट्रंप पर हुई गोलीबारी के एक साल बाद अमेरिकी सीनेट ने US सीक्रेट पर क्यों जताई नाराजगी?
पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप पर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स नामक व्यक्ति ने गोली चलाई जिससे ट्रंप घायल हो गए। अमेरिकी सीनेट की होमलैंड सुरक्षा समिति की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सीक्रेट सर्विस की विफलता को दर्शाती है। समिति ने चिंता जताई कि खुफिया विभाग एजेंसियों के साथ समन्वय करने में विफल रहा। ट्रंप ने कहा कि खुफिया विभाग के अधिकारियों से गलतियां हुई थीं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप पर 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स नामक व्यक्ति ने गोली चलाई थी। इस गोलीबारी में ट्रंप जख्मी भी हो गए थे। गोली ट्रंप के दाहिने कान को छेद कर निकल गई। कुछ देर बाद स्नाइपर ने ट्रंप के हमलावर को गोली मार दी। हालांकि, हमलावर ने ट्रंप पर गोली क्यों चलाई यह एक रहस्य बना हुआ है।
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
इसी बीच इस मामले पर रविवार को अमेरिकी सीनेट की होमलैंड सुरक्षा एवं सरकारी मामलों की समिति ने एक रिपोर्ट जारी किया। इस रिपोर्ट में बताया गया कि जो घटना घटी वो काफी निंदनीय है। समिति ने यह भी बताया कि यह घटना सीक्रेट सर्विस की विफलता को दर्शाती है। हालांकि, इस रिपोर्ट में भी इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि आखिर हमलावर ने ट्रंप पर गोली क्यों चलाई थी।
गोलीबारी की घटना के 10 दिन बाद, एजेंसी की भूमिका की कड़ी जांच के बीच, किबर्ली चीटल ने सीक्रेट सर्विस के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया, तथा छह सीक्रेट सर्विस एजेंटों को 10 से 42 दिनों तक के लिए निलंबित कर दिया गया। समिति ने कहा कि छह से अधिक अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए थी।
समिति ने इस तथ्य पर जोर दिया कि किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला गया।सीक्रेट सर्विस के वर्तमान निदेशक सीन कुरेन ने कहा कि एजेंसी को रिपोर्ट मिल गई है और वह समिति के साथ सहयोग करना जारी रखेगी। गौरतलब है कि सीक्रेट सर्विस पर वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपतियों और उनके परिवारों के साथ-साथ आने वाले विदेशी नेताओं और कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा का दायित्व है।
सीक्रेट सर्विस की कार्रवाई पर समिति ने जताई चिंता
समिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष रैंड पॉल ने कहा, "अमेरिका की विश्वसनीय खुफिया विभाग, स्थानीय पुलिस अधिकारी और एजेंसियों के साथ समन्वय करने में विफल रही।"
उन्होंने कहा, "इन असफलताओं के बावजूद किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला गया है। हालांकि, इस घटना पर सीक्रेट सर्विस खेद जता चुकी है। सर्विस ने माना कि गलतियां हुई है। कुछ दिनों पहले ही इस घटना का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि इस मामले पर खुफिया विभाग के अधिकारियों से गलतियां हुई थीं, लेकिन वे जांच से संतुष्ट हैं।
फॉक्स न्यूज के कार्यक्रम "माई व्यू विद लारा ट्रम्प" में अपनी बहू के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि उनकी जान लेने के लिए एक गोली की एक बुलेट काफी थी। हालांकि, स्नाइपर ने दूर से निशाना बनाया, इसलिए वो बच गए। यह घटना वो नहीं भूल सकते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।