डोनाल्ड ट्रंप के घर इस महीने आएगी गुड न्यूज, अमेरिकी राष्ट्रपति की छोटी बेटी टिफनी हैं वजह
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चौथी संतान और सबसे छोटी बेटी जल्द ही मां बनने वाली हैं। टिफनी ट्रंप ने साल 2024 के अक्टूबर महीने में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था कि उनकी बेटी जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसके बाद टिफनी जनवरी 2024 में अपने पिता की शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुईं थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सबसे छोटी बेटी जल्द ही मां बनने वाली हैं। 31 वर्षीय टिफनी ट्रंप (Tiffany Trump) इस साल अप्रैल में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ट्रंप 11वीं बार नाना बनने जा रहे हैं।
हाल ही में, टिफनी ट्रम्प को मियामी में अपने पति माइकल बुलोस के साथ बाहर घूमते हुए अपने बेबी बंप को दिखाते हुए देखा गया था। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, कपल शनिवार को शाम 7 बजे के आसपास साउथ बीच में कॉल मी गैबी में सीक्रेट सर्विस के साथ पहुंचा था।
इस दौरान टिफनी ने एक शानदार चॉकलेट ब्राउन कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी थी। इसके साथ उन्होंने गुलाबी रंग का पर्स, मैचिंग स्लीपर्स और गुलाबी फोन केस भी कैरी किया था
टिफनी ने अक्टूबर में की थी प्रेगनेंसी की घोषणा
टिफनी ट्रम्प ने साल 2024 के अक्टूबर महीने में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था कि उनकी बेटी जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसके बाद, टिफनी जनवरी 2024 में अपने पिता की शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुईं थी।
ट्रंप की चौथी संतान हैं टिफनी
टिफनी का जन्म 1993 में हुआ है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चौथी संतान है और सबसे छोटी बेटी हैं। टिफनी डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस मारला मैपल्स की संतान हैं। टिफनी ने अपनी स्कूलिंग कैलिफोर्निया के व्यूपॉइंट स्कूल से 2012 में पूरी की।
इसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और 2016 में समाजशास्त्र में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की। जिसमें कानून और समाज पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। वे काप्पा अल्फा थीटा सॉरोरिटी की सदस्य भी थीं। टिफनी ने साल 2018 में माइकल बूलोस से शादी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।