Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'अगर युद्ध नहीं रुका तो रूस को परिणाम भुगतने होंगे', मीटिंग से पहले ट्रंप ने दी पुतिन को चेतावनी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:09 AM (IST)

    अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति 15 अगस्त को अलास्का में मिलेंगे। दोनों नेता रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के तरीकों पर बात करेंगे। ट्रंप ने पुतिन को चेत ...और पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को चेतावनी दी।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति 15 अगस्त को अलास्का में मुलाकात करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध को कैसे खत्म किए जाएं इस बात पर दोनों नेता चर्चा करेंगे। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर उसने यूक्रेन में युद्धविराम पर सहमति नहीं दी तो उसे और अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर युद्ध नहीं रुका तो क्या करेंगे ट्रंप?

    वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा,"यह बाइडन का युद्ध है। मैंने इससे पहले पांच युद्ध को समाप्त करवाया है। मैं रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना चाहता हूं। वहीं, जब मीडियाकर्मी ने ट्रंप से पूछा कि क्या पुतिन बातचीत के बाद भी युद्ध समाप्त नहीं करते तो इसके भीषण परिणाम होंगे?

    इस सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि हां, इसके परिणाम होंगे। मुझे (परिणामों के प्रकार के बारे में) कुछ कहने की जरूरत नहीं है। इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे। ट्रंप ने कहा कि अगर पुतिन युद्ध विराम पर सहमत नहीं होते हैं तो रूस को बुरे परिणाम भुगतने होंगे।

    हमने ईरान की परमाणु क्षमता को नष्ट कर दिया है। अगर पुतिन के साथ पहली बैठक ठीक रही, तो हम जल्दी से दूसरी बैठक करेंगे। अगर वे मुझे वहां बुलाना चाहेंगे, तो राष्ट्रपति पुतिन, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और मेरे बीच एक दूसरी बैठक जल्दी होगी।

    यह भी पढ़ें- 'पीएम मोदी को उन्हें दो बार शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करना चाहिए', पूर्व अमेरिकी एनएसए का ट्रंप पर तंज