'2 मिनट में समझ लूंगा पुतिन का मूड', अलास्का मीटिंग से पहले ट्रंप बड़ा बयान; कहा- बात नहीं मानी तो...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में 15 अगस्त को होने वाली बैठक में ट्रंप यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर बात करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वे मीटिंग के शुरुआती दो मिनट में ही समझ जाएंगे कि पुतिन युद्ध समाप्त करने के मूड में हैं या नहीं। पुतिन से मुलाकात के बाद जेलेंस्की से भी बात करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 15 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में बैठक होने वाली है। इससे पहले ट्रंप ने इस मीटिंग को 'अनुभव लेने वाली बैठक' करार दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस बैठक के दौरान वे पुतिन से यूक्रेन के साथ युद्ध को समाप्त करने की बात रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मीटिंग के शुरुआती दो मिनट में ही समझ जाएंगे कि पुतिन रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के मूड में हैं भी या नहीं।
जेलेंस्की से भी करेंगे बात
ट्रंप ने बताया कि पुतिन के साथ बैठक के बाद वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के साथ भी बात करेंगे। उन्होंने संभावना जताई है कि अगली बैठक या तो जेलेंस्की के साथ होगी या फिर पुतिन-जेलेंस्की दोनों के साथ हो सकती है।
हालांकि, ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अलास्का में होने वाली बैठक में जेलेंस्की शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति के साथ होने वाली मीटिंग के दौरान वह यूक्रेन के लिए कुछ क्षेत्र वापस लेने की कोशिश करेंगे।
साढ़ें तीन साल से चल रहा है युद्ध
ट्रंप ने दोनों देशों के बीच करीब साढ़ें तीन वर्षों से जारी युद्ध को समाप्त कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि वह पुतिन के साथ इस मुद्दे पर रचनात्मक बातचीत की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर लागू कराना है।
लगाएंगे प्रतिबंध- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि अगर रूस समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ तो वह कड़े आर्थिक कदम उठा सकते हैं, जिनमें रूस के तेल पर सेकेंडरी सैंक्शन शामिल है। ट्रंप और पुतिन की मुलाकात वैश्विक कूटनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण भी मानी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।