'सिंधु नदी पर बांध बना तो युद्ध होगा', असीम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टे की गीदड़भभकी
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी दी है कि यदि सिंधु जल संधि को स्थगित किया जाता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश की जाती है तो युद्ध होगा। यह धमकी असीम मुनीर के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर गीदड़भभकी दी है। उसने धमकी दी है कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है तो युद्ध होगा।
इससे पहले असीम मुनीर ने कहा था कि अगर युद्ध हुआ तो पाकिस्तान परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा।
खबर अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।