Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत के साथ वार्ता में डील होने की उम्मीद', ट्रंप ने टैरिफ को लेकर किया ये इशारा; ऑटोमोबाइल निर्माताओं को छूट की उम्मीद

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ टैरिफ पर बातचीत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है और जल्द समझौता हो सकता है। वहीं ट्रंप ऑटोमोबाइल टैरिफ में कुछ छूट देने वाले हैं जिससे घरेलू निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। दूसरी ओर भारतीय मूल के सांसद श्री थानेदार ने ट्रंप पर संविधान उल्लंघन और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए महाभियोग लाने की प्रक्रिया शुरू की है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ टैरिफ पर बातचीत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है।

    रायटर्स, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ टैरिफ को लेकर चल रही चर्चा बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ रही है और मुझे लगता है कि दोनों देश एक समझौते पर पहुंचेंगे। ट्रंप के इस बयान को वैश्विक व्यापार पर मंडराते खतरे के बीच भारत के लिए बेहतरीन अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयात करों में छूट की तैयारी

    वहीं, घरेलू निर्माण पर मंडराते खतरे को देखते हुए ट्रंप मंगलवार को आटोमोबाइल और इसके कलपुर्जे के निर्माताओं को आयात करों में 25 प्रतिशत टैरिफ में से कुछ छूट दे सकते हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप इसके लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।

    ऑटो निर्माताओं और निजी विश्लेषकों ने इशारा किया था कि इन टैरिफ से वैश्विक बाजार की तुलना में अमेरिका में दाम बढ़ सकते हैं, बिक्री घट सकती है और अमेरिका का उत्पादन कम हो सकता है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि टैरिफ से छूट चीनी कलपुर्जों पर लागू नहीं होगी और यह पुराने टैरिफ से 145 प्रतिशत ज्यादा रहेगी।

    घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने की कोशिश

    व्हाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग में अमेरिकी वित्त मंत्री स्काट बेसेंट ने कहा कि इसका लक्ष्य आटो निर्माताओं को ज्यादा घरेलू विनिर्माण रोजगार पैदा करने में सक्षम करना है। राष्ट्रपति ट्रंप ने घरेलू और विदेशी आटो निर्माताओं के साथ बैठक की थी और वह आटो निर्माण को अमेरिका में वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बहुराष्ट्रीय ऑटो निर्माता स्टेलैंटिस के प्रमुख जान एल्कैन ने टैरिफ में छूट देने के राष्ट्रपति के फैसले का स्वागत किया है।

    ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी?

    भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद थानेदार ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए एक दस्तावेज पेश किया है। उन्होंने दस्तावेज में सत्ता के व्यापक दुरुपयोग और अमेरिकी संविधान के घोर उल्लंघन का हवाला दिया है।

    उन्होंने कहा कि ट्रंप ने पहले ही लोकतंत्र को बहुत नुकसान पहुंचाया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के 9-0 के सर्वसम्मति से दिए गए फैसले की अवहेलना करना? यह अंत है। अब समय आ गया है कि हम उन पर महाभियोग चलाएं।

    यह भी पढ़ें: स्वीडन के उप्साला शहर में गोलीबारी, तीन की मौत; हमलावर स्कूटर से फरार