चमचमाता गाउन, मस्कारा से सजी पलकें... शपथ ग्रहण समारोह में अपने लुक से Trump की पोती ने ढाया कहर; देखें वीडियो
Kai Trump डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद कई लोगों की ड्रेसिंग सेंस पर काफी चर्चा हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप की 18 साल की पोती काई मैडिसन ट्रंप की भी खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी ड्रेसिंग सेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग उनकी खूबसूरती के कायल भी हो चुके हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप (Trump Oath Ceremony) के शपथ ग्रहण समारोह में कई हस्तियों ने शिरकत की। ट्रंप ने कैपिटल हिल के अंदर रोटुंडा हॉल में शपथ ली। इस दौरान उनका परिवार भी हॉल में मौजूद था। शपथ ग्रहण समारोह की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हॉल में मौजूद लोगों की बॉडी लैंग्वेज, व्यवहार से लेकर ड्रेस तक पर चर्चा हो रही है।
एक तरफ जहां एलन मस्क की नाजी सलाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप की 18 साल की पोती काई मैडिसन ट्रंप (Kai Trump) की भी खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी ड्रेसिंग सेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल हो चुके हैं।
शपथ ग्रहण समारोह पर काई का दिखा अलग अंदाज
उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की शाम की कुछ झलकियां अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से शेयर भी की। एक पोस्ट में उन्होंने लिख, अपनी शानदार लुक शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, द बिग डे! फोटो में देखा जा सकता है कि काई मिडनाइट ब्लू स्ट्रैपलेस ड्रेस पहना है।
इंस्टा पर उन्होंने ग्लिटरिंग गाउन पहने एक वीडियो शेयर की। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इनॉगरेशन बॉल डांस रेडी'।
Inaugural ball dance ready✨ pic.twitter.com/lUzV0P1NaS
— Kai Trump (@kaitrump) January 21, 2025
काई मैडिसन ट्रंप, डोनाल्ड जूनियर और वनेसा हेडन की सबसे बड़ी बेटी हैं। वो अपना यूट्यूब चैनल चलातीं हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहतीं हैं।
कौन हैं काई ट्रंप?
काई का जन्म 12 मई 2007 को न्यूयॉर्क में हुआ था और इनका नाम उनके नाना के नाम पर रखा गया था। डोनाल्ड ट्रंप के 10 पोते-पोतियों में से काई एक हैं। उन्होंने राजनीति में भी एंट्री ले ली है। पिछले साल जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) को उन्होंने संबोधित कर राजनीति में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की। चर्चा है कि डोनाल्ड ट्रंप उन्हें कोई महत्वपूर्ण काम सौंप सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।