Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बहुत देर हो गई...', ट्रंप का भारत पर हमला; कहा- इंडिया ने दिया था टैरिफ में कटौती का ऑफर

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:00 PM (IST)

    Donald Trump India tariffs अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत ने अमेरिकी सामान पर टैरिफ खत्म करने का प्रस्ताव दिया है पर अब इसमें बहुत देर हो चुकी है। ट्रंप के अनुसार भारत को यह प्रस्ताव सालों पहले देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच में एकतरफा संबंध रहे हैं।

    Hero Image
    ट्रंप का भारत पर हमला; कहा- इंडिया ने दिया था टैरिफ में कटौती का ऑफर

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने अमेरिकी सामान पर टैरिफ (Donald Trump India tariffs) को खत्म करने की पेशकश की है, लेकिन इसमें अब देर हो गई है। उन्हें सालों पहले ऐसा कर देना चाहिए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, "बहुत कम लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, जबकि वे हमारे साथ बहुत ज्यादा व्यापार करते हैं। दूसरे शब्दों में, वे हमें भारी मात्रा में सामान बेचते हैं, जो उनका सबसे बड़ा ग्राहक है, लेकिन हम उन्हें बहुत कम बेचते हैं।"

    ऐसा सालों पहले कर देना चाहिए था- ट्रंप

    ट्रंप ने कहा, "भारत अपना ज्यादातर तेल और सैन्य उत्पाद रूस से खरीदता है, अमेरिका से बहुत कम। उन्होंने अब अपने टैरिफ को पूरी तरह से कम करने की पेशकश की है लेकिन अब देर हो रही है। उन्हें ऐसा सालों पहले कर देना चाहिए था"

    चीन में हुई मोदी-पुतिन-चिनफिंग की मुलाकात

    अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान ऐसे समय में आया है जब चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात में जबर्दस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली।

    ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ

    बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था लेकिन रूस से तेल खरीद पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ और लगा दिया, जिसके साथ भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया।

    बता दें कि अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप ने टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल किया है, जिसका विश्व व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ट्रंप के ऐसा लगता है कि वो ऐसा दूसरे देशों को दवाब में लेकर मनमानी डील कर लेंगे।

    यह भी पढ़ें- 'भारतीय लोगों से बस इतना कहना चाहूंगा कि...'; रूसी तेल से ट्रंप के सलाहकार को लगी मिर्ची

    comedy show banner